Mumbai: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि अब वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड कब होना है?
विजय परेड की संभावना पर BCCI ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि महिला टीम की विजय परेड की कोई अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया, “विजय परेड की अभी कोई योजना नहीं बनाई गई है। मैं और अन्य अधिकारी 4 से 7 नवंबर तक दुबई में आईसीसी की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।” इससे स्पष्ट है कि बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहता और टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।
They dreamt, they delivered, now they celebrate! 🇮🇳 🥳
🎥 𝙈𝙖𝙣𝙞𝙛𝙚𝙨𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩, ft. captain @ImHarmanpreet & vice-captain @mandhana_smriti 💙#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions | pic.twitter.com/9uCNi9ZnmE
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
RCB की विजय परेड से सबक लेने की तैयारी
बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि महिला टीम की विजय परेड में कोई अफरातफरी या सुरक्षा समस्या न हो। इसी साल जून में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पहला आईपीएल खिताब जीता था, तब बेंगलुरु में आयोजित विजय परेड में भारी भीड़ और भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इसी कारण महिला टीम की परेड में सुरक्षा और आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ऐतिहासिक जीत के बाद देश में जश्न का माहौल
भारत की महिला टीम की जीत ने पूरे देश में उत्साह और गौरव का माहौल बना दिया है। भारतीय खिलाड़ी अपनी पहली विश्व कप जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। यह टीम 47 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही। इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल खिलाड़ियों, बल्कि लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में गर्व और खुशी भर दी।
एशिया कप ट्रॉफी का मामला भी बना चर्चा का विषय
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप ट्रॉफी के मुद्दे पर भी कहा कि इसे आईसीसी के समक्ष उठाया जाएगा। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था। इसके बाद ट्रॉफी नकवी के पास चली गई, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। सैकिया ने कहा कि भारत ट्रॉफी को उसके “सम्मान और अधिकार” के साथ वापस करने की मांग करेगा।
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: महाकाल के आशीर्वाद का चमत्कार! जानें कैसे भारतीय टीम बनीं वर्ल्ड चैंपियन
टीम इंडिया का विश्व कप में प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया। शेफाली वर्मा (87), दीप्ति शर्मा (58) और स्मृति मंधाना (45) की दमदार पारियों की मदद से भारत ने 298/7 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर आउट हो गई। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई।

