Site icon Hindi Dynamite News

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने भारत को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी टीम की टेंशन

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि श्रेयस अय्यर ने अचानक भारत ए की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच से ठीक पहले लिए गए इस फैसले ने टीम की तैयारियों और नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने भारत को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी टीम की टेंशन

Dubai: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से ठीक पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इस फैसले ने टीम के भीतर न केवल नेतृत्व में खालीपन पैदा किया है, बल्कि सीरीज की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसकी वजह से टीम की टेंशन बढ़ गई है।

फैंस के बीच उठे सवाल

अय्यर के इस फैसले का समय सभी को हैरान कर गया है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ना कई सवालों को जन्म देता है। अय्यर की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारत ए टीम की कमान सौंपी गई। हैरानी की बात यह है कि अय्यर ने न तो कोई आधिकारिक कारण बताया और न ही फैसले के पीछे की वजह साझा की।

क्या टेस्ट टीम में जगह के लिए है रणनीति?

श्रेयस अय्यर का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित टेस्ट टीम में मध्यक्रम के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। शायद इसीलिए उन्हें भारत ए की कप्तानी देकर उनकी लाल गेंद की तैयारी को परखा जा रहा था। हालांकि, अचानक कप्तानी छोड़कर मुंबई लौटने से अटकलें तेज़ हो गई हैं कि क्या वे वाकई लंबे फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा जा रहा है कि अय्यर टेस्ट क्रिकेट के प्रति खास उत्साहित नहीं हैं।

BCCI को पहले ही दी गई थी सूचना

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अय्यर ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को अपनी अनुपलब्धता के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की दौड़ से बाहर नहीं माना जा सकता। चयनकर्ता अब भी उन्हें मध्यक्रम के संभावित खिलाड़ी के तौर पर देख रहे हैं।

हालिया फॉर्म ने भी बढ़ाई चिंता

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी में 13 रन बनाए। एक खराब अंपायरिंग फैसले के चलते वे आउट हुए, जिससे बहस छिड़ गई। हालांकि टीम ने 532 रनों के जवाब में 531 रन बनाकर अच्छी वापसी की।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज

यह सीरीज खास है क्योंकि 12 साल बाद वेस्टइंडीज भारत का दौरा करेगी। पिछली बार दोनों टीमें 2013 में भिड़ी थीं और वह सीरीज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के करियर की आखिरी थी।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या अय्यर को फाइनल स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं।

 

Exit mobile version