IND vs PAK: पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए तैयार भारतीय टीम, दुबई में होगी जबरदस्त भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने हैं। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत रिकॉर्ड आठवीं ट्रॉफी के इरादे से उतरेगा, जबकि पाकिस्तान तेज गेंदबाजी के दम पर चुनौती पेश करेगा। जानिए मैच प्रीव्यू और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 9:24 AM IST

Dubai: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों में से एक पर आमने-सामने हैं। अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। भारतीय टीम का लक्ष्य रिकॉर्ड आठवीं बार ट्रॉफी जीतना है, जबकि पाकिस्तान अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर उलटफेर की कोशिश करेगा। मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय टीम फाइनल में पसंदीदा मानी जा रही है।

भारत का अब तक का सफर: हर मोर्चे पर दबदबा

भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप A में टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खास बात यह है कि भारत ने एक हफ्ते पहले ही ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 90 रनों से मात दी थी, जिससे टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ा हुआ है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में भारत संतुलित और मजबूत नजर आया है।

भारतीय बल्लेबाजी: टूर्नामेंट की सबसे बड़ी ताकत

भारतीय बल्लेबाजी इस एशिया कप की सबसे बड़ी चर्चा रही है। टीम ने दो बार 400 से ज्यादा का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो उनकी आक्रामक सोच और गहराई को दर्शाता है। ओपनिंग में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में एरॉन जॉर्ज की निरंतरता टीम को स्थिरता देती है, जबकि डेथ ओवरों में कनिष्क चौहान की फिनिशिंग क्षमता भारत को अतिरिक्त बढ़त दिलाती है। कुल मिलाकर, भारत की बल्लेबाजी ऊपर से नीचे तक बेहद मजबूत दिखती है।

पाकिस्तान की चुनौती: तेज गेंदबाजी और अनिश्चित बल्लेबाजी

पाकिस्तान को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उनकी तेज गेंदबाजी यूनिट इस टूर्नामेंट में प्रभावशाली रही है और किसी भी बल्लेबाजी क्रम को झकझोरने की क्षमता रखती है। समीर मिन्हास शानदार फॉर्म में हैं और भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है, जो फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनकी सबसे बड़ी चिंता हो सकती है।

यह भी पढ़ें- BCCI ने खेला मास्टरस्ट्रोक…T20 वर्ल्ड कप पर 5 हैरान करने वाले फैसले, इस लिस्ट ने मचा दिया हड़कंप

मैच की जानकारी: कब और कहां देखें फाइनल

IND U19 बनाम PAK U19 अंडर-19 एशिया कप फाइनल रविवार को सुबह 10:30 बजे IST से शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD (हिंदी), और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD (तमिल और तेलुगु) पर किया जाएगा। इसके अलावा, मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV ऐप पर उपलब्ध होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला? नोट कर लीजिए हर जानकारी

पाकिस्तान अंडर-19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, शाहजेब खान-आई, साद बेग (विकेटकीपर), फरहान यूसुफ (कप्तान), फहम उल हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद तैयब आरिफ, हारून अरशद, अली रजा, अब्दुल सुभान।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 21 December 2025, 9:24 AM IST