Site icon Hindi Dynamite News

IND-W vs ENG-W: निर्णायक मुकाबले में चमकीं हरमनप्रीत और क्रांति, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर किया ध्वस्त

तीसरे वनडे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़ा। जिसके बाद 319 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। क्रांति गौड़ ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और एतिहासिक स्पेस डाला।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND-W vs ENG-W: निर्णायक मुकाबले में चमकीं हरमनप्रीत और क्रांति, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर किया ध्वस्त

New Delhi: इंग्लैंड की धरती पर भारती महिला टीम ने धमाल मचाते हुए मेजबान को क्रिकेट के मैदान पर पटखनी दे दी। मंगलवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 18 गेंदों में 38 रनों की अहम पारी खेलकर भारत का स्कोर 318 तक पहुंचाया। उसके बाद गेंदबाजी में क्रांति गौड़ ने ऐतिहासिक स्पेल डालकर 6 विकेट अपने नाम कर दिए। जिसकी वजह से इंग्लैंड की पूरी टीम 305 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली।

दरअसल, 319 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। क्रांति गौड़ ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया, जिसके बदौलत टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। पहले ही ओवर में टैमी ब्यूमोंट (2) को क्रांति ने पवेलियन भेज दिया। वहीं, अपने अगले और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने दूसरी सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स (4) को भी आउट कर दिया।

इसके बाद, एम्मा लैम्ब (68) और कप्तान नताली साइवर (98) के बीच 162 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा। इस साझेदारी को नल्लापुरेड्डी चरानी ने तोड़ा, उन्होंने लैम्ब को बोल्ड किया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने कप्तान सिवर को कैच आउट कराया।

क्रांति गौड़ का ऐतिहासिक स्पेल

क्रांति ने अपने 9.5 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर 6 विकेट लिए। क्रांति एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 6 विकेट लेने वाली भारत की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

6 विकेट लेने वालीं खिलाड़ी

भारत ने बनाए थे 318 रन

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 318 रन बनाए। प्रतीक रावल (26), स्मृति मंधाना (45) और हरलीन देओल (45) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने लगाया 7वां ODI शतक

यह हरमनप्रीत का वनडे में 7वां शतक है, अब वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में सिर्फ़ स्मृति मंधाना से पीछे हैं। हरमनप्रीत ने सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में मिताली राज की बराबरी कर ली। स्मृति के नाम भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक हैं, उनके नाम इस प्रारूप में 11 शतक हैं। हरमनप्रीत कौर को तीसरे वनडे और सीरीज़ की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

 

 

Exit mobile version