Site icon Hindi Dynamite News

Hockey Asia Cup 2025: जापान को हराकर सुपर 4 में पहुंचा भारत, फिर भी कोच फुल्टन ने क्यों जताई चिंता?

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन सुपर फोर में क्वालीफाई करने से संतुष्ट हैं। जापान पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद उन्होंने खिलाड़ियों की शुरुआती लय की तारीफ की। लेकिन मानते हैं कि टीम को और बेहतर खेल दिखाना होगा
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Hockey Asia Cup 2025: जापान को हराकर सुपर 4 में पहुंचा भारत, फिर भी कोच फुल्टन ने क्यों जताई चिंता?

Rajgir: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने एशिया कप 2025 में सुपर फ़ोर में पहुंचने को पहला लक्ष्य बताया है, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि टीम को अब और बेहतर प्रदर्शन की ज़रूरत है। रविवार को हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से भारत ने जापान को 3-2 से हराया और सुपर फ़ोर के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले भारत ने चीन को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। ग्रुप चरण में भारत का अगला मुकाबला सोमवार को कज़ाकिस्तान से है।

टीम को सुधार की जरूरत…

मैच के बाद कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हमने अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है। हालाँकि, हमें और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। जब सही तालमेल होगा, तो हम और खतरनाक साबित होंगे।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत तक उसी लय को बरकरार नहीं रख सकी। उन्होंने कहा, “पहला हाफ वाकई शानदार रहा और हमारे आंकड़े बहुत अच्छे थे। लेकिन हमने मैच को उस अंदाज में खत्म नहीं किया जैसा हमने शुरू किया था।”

हरमनप्रीत को दिखा पीला कार्ड

हॉकी एशिया कप 2025 भारत ने जब 3-1 की बढ़त बना ली थी, तो लगा कि टीम आसान जीत की ओर बढ़ रही है। लेकिन अंतिम क्षणों में कुछ गलतियों के कारण जापान को वापसी का मौका मिल गया। जापान ने एक और गोल दाग दिया और मैच 3-2 पर आ गया। इसी दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह को पीला कार्ड मिला और उन्हें आखिरी मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा। इससे भारतीय डगआउट में कुछ तनाव भी देखने को मिला। फुल्टन ने कहा, “हमने कुछ गलतियाँ कीं और एक कार्ड भी मिला, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”

तीसरे क्वार्टर में जापान का पलटवार

कोच ने यह भी बताया कि शुरुआती दो क्वार्टर में भारत ने शानदार नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन तीसरे क्वार्टर में जापान ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जापान तीसरे क्वार्टर में वापस आया क्योंकि वे स्कोर में पीछे थे। मुझे लगा था कि चौथे क्वार्टर में हम बढ़त और मजबूत करेंगे, लेकिन वैसा नहीं हुआ।”

शाम को मैच खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद

फुल्टन ने खिलाड़ियों को गर्मी और उमस में खेलने की कठिनाइयों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “पहले दोनों मैच दोपहर में थे, जो खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण थे। अब आगे के मैच शाम 7:30 बजे से होंगे, जिससे गर्मी का असर कम होगा और चोट का खतरा भी घटेगा।” टीम अब बेहतर मौसम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version