हिंदी
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में भावनात्मक पल देखने को मिले, जब खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर दो पूर्व क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि दी।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट (सोर्स-गूगल)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के पहले और दूसरे मैच में खिलाड़ियों को बाजुओं पर काली पट्टी पहने देखा गया। यह सम्मान पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वेन लार्किंस को श्रद्धांजलि के रूप में दिया गया।
दिलीप दोशी के निधन पर शोक व्यक्त
बीसीसीआई ने जानकारी दी कि लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने 77 वर्षीय दिलीप दोशी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी पहनी। दिलीप दोशी का निधन लंदन में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वे भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेल चुके थे।
खिलाड़ी काली पट्टी में नजर आए
इसके बाद बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी खिलाड़ी काली पट्टी में नजर आए। इस बार यह श्रद्धांजलि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस को दी गई, जिनका 28 जून को 71 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 'नेड' के नाम से प्रसिद्ध लार्किंस ने 13 टेस्ट और 25 वनडे मैचों के अलावा 482 प्रथम श्रेणी मैचों में 27,142 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 13,594 रन बनाए, और उनके कुल घरेलू रन 40,736 हैं।
दूसरे टेस्ट की स्थिति
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
दोनों बल्लेबाज़ों की अहम साझेदारी
मैच की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 26 गेंदों में मात्र 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए 90 रनों की अहम साझेदारी की।
समाप्ति तक भारत का स्कोर
22.2 ओवर की समाप्ति तक भारत का स्कोर 92/1 रहा। जायसवाल और नायर क्रीज़ पर टिके हुए हैं और भारत को मजबूत शुरुआत दिला चुके हैं।
वेन लारकिंस कौन थे?
लार्किन्स इंग्लैंड के लिए ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए काफ़ी घरेलू क्रिकेट खेला। अपने 482 मैचों के प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 27,142 रन बनाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 485 मैचों में 13,594 रन बनाए। लार्किन्स के कुल घरेलू करियर रन 40,736 रहे, जिसमें 85 शतक और 182 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता मिला है। टीम इंडिया ने इस मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है जबकि टीम में तीन बदलाव किए हैं।