IND vs SA 2nd ODI: दूसरा वनडे कब? कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, जान लीजिए हर डिटेल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर इंडिया ने सीरीज में बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगा। तो चलिए जानते हैं कि दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 December 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

Raipur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। पहला मैच रांची में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की। ​​इस जीत के साथ, मेजबान टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में, भारतीय क्रिकेट के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी लगाई। रोहित शर्मा ने भी हाफ सेंचुरी बनाई।

यह मैच बताता है कि दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। फैंस इन स्टार खिलाड़ियों को और देखने के लिए उत्सुक होंगे। ऐसे में फैंस को बहुत लम्बा इंतजार नहीं दोनों को देखने के लिए करना नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों बुधवार, 3 दिसंबर को एक बार फिर नीली जर्सी में दिखेंगे।

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। अब, आप इस दूसरे ODI मैच को कब, कहां और कैसे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं? चलिए डिटेल्स देते हैं।

दूसरा ODI कब देख सकते है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 3 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से देखें। टॉस दोपहर 12:30 PM बजे होगा। वही मैच आधे घंटे बाद शुरू होगा।

दूसरा मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते है ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। इसलिए, दर्शक दूसरे ODI को अलग-अलग स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

अपने फोन या ऑनलाइन कैसे देख सकते है मैच?

दूसरा मैच मेरे फोन या ऑनलाइन Jio Hotstar पर लाइव देखा जा सकता है। Jio SIM कार्ड वाले यूजर मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं, जबकि दूसरों को सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11?

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा

पहले मैच का लेखा-जोखा

पहला मैच रांची के  स्टेडियम में खेला गया था। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 349 रन बनाए। इन रनों को बनाने में विराट कोहली का अहम रोल था। उन्होंने 135 रन की पारी खेली। इससे इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए इतना बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में, साउथ अफ्रीका ने कड़ी टक्कर दी और आखिरी ओवर तक मैच में पकड़ बनाए रखी। हालांकि, अफ्रीका 349 रन तक नहीं पहुंच पाई और सिर्फ 332 रन ही बना पाई। नतीजतन वे 17 रन से मैच हार गए।

Location : 
  • Raipur

Published : 
  • 1 December 2025, 1:00 PM IST