IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर पंत दिखाएंगे दम, सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ बन जाएंगे नए सिक्सर किंग

चौथे टेस्ट में 3 छक्के लगाते ही ऋषभ पंत बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। वह सहवाग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट फॉर्मेट में भारत के नए सिक्सर किंग बन जाएंगे। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में ऋषभ पंत फिलहाल दूसरे नंबर पर आते हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 July 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुकी है, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में फिलहाल भारत की हालत खराब है, क्योंकि टीम ने तीन में से केवल एक ही मैच जीता है। ऐसे में अब अगर टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट किसी भी कीमत में जीतना ही होगा। वहीं, इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज/विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत कमाल का खेल दिखा रहे हैं। उनका बल्ला अच्छा बोल रहा है। इस सीरीज में पंत ने अब तक 2 शतक भी लगाया है। ऐसे में भारत के लिए टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे पंत के पास पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

बनेंगे नए सिक्सर किंग

दरअसल, 3 छक्के लगाते ही ऋषभ पंत बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। वह सहवाग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट फॉर्मेट में भारत के नए सिक्सर किंग बन जाएंगे। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में ऋषभ पंत फिलहाल दूसरे नंबर पर आते हैं। पहले स्थान पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम है।

टूटेगा सहवाग का रिकॉर्ड

सहवाग ने टेस्ट में कुल 90 छक्के जड़े हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिनके नाम 88 छक्के हैं। जिसका साफ मतलब है कि मैनचेस्टर के मैदान पर पंत के पास बड़ा कारनामा करने का मौका है। वह केवल दो छक्के लगाते हैं तो वह सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जबकि 3 छक्के लगाते ही वह सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

कीपिंग करने पर सस्पेंस

वहीं, एक चिंता का विषय ये भी है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं। मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। लेकिन, 10 से 14 जुलाई के बीच खेले गए तीसरे मैच के दौरान पंत चोटिल हो गए थे, जिसकी कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ऐसे में देखने वाली बात रहेगी कि चौथे टेस्ट में वह कीपिंग करेंगे या नहीं।

पंत का बल्ला उगल रहा आग

इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। लीड्स में खेले गए पहले मैच की दोनों पारियों में पंत ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 134 और 118 रनों की पारी खेली थी। दूसरे मैच में उन्होंने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा, तीसरे मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 74 और 9 रन निकले थे। अब तक खेली गई 6 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, जो उनके हालिया बेहतरीन फॉर्म को साफ दर्शाता है।

Location : 

Published :