Site icon Hindi Dynamite News

ICC Women’s World Cup 2025: जय शाह का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार महिला वर्ल्ड कप में होगा ऐसा

ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 में पहली बार सभी मैचों की अंपायरिंग सिर्फ महिला अंपायरों और मैच रेफरी द्वारा की जाएगी। कुल 18 महिला ऑफिशियल्स की नियुक्ति हुई है, जिसे ICC ने जेंडर इक्वलिटी की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ICC Women’s World Cup 2025: जय शाह का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार महिला वर्ल्ड कप में होगा ऐसा

New Delhi: ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है और टूर्नामेंट से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस बार पूरे टूर्नामेंट में सभी मैचों की निगरानी महिला अंपायरों और मैच ऑफिशियल्स द्वारा की जाएगी। यह पहली बार होगा जब किसी बड़े ICC टूर्नामेंट में केवल महिला अंपायर और रेफरी होंगे।

कुल 18 महिला ऑफिशियल्स की हुई घोषणा

ICC ने इस फैसले के तहत 14 महिला अंपायर और 4 महिला मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया है। इन सभी को अलग-अलग मुकाबलों में जिम्मेदारी दी जाएगी। इस पैनल में अनुभव और प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है, जिसमें कई ऐसी अंपायर हैं जो पुरुषों के मैचों में भी अंपायरिंग कर चुकी हैं।

मैच रेफरी की सूची:

अंपायर की सूची:

जय शाह ने दिया बड़ा बयान

ICC चेयरमैन जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह महिला क्रिकेट के सफर में एक बड़ा कदम है। हम न केवल खेल के मैदान पर, बल्कि इसके बाहर भी महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह फैसला जेंडर इक्वलिटी को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि इससे अधिक महिलाएं मैच ऑफिशियल बनने के लिए प्रेरित होंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि यह बदलाव केवल एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लंबे समय तक महिला क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में यह एक प्रेरणादायक पहल होगी।

महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर

ICC का यह निर्णय महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। इससे न केवल खेल में समानता का संदेश जाएगा, बल्कि युवा लड़कियों और महिलाओं को अंपायरिंग व मैच ऑफिशियल के करियर को अपनाने का नया रास्ता भी मिलेगा। एसे में अब क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला अंपायर और रेफरी भी केंद्र में रहेंगी।

Exit mobile version