ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा, देखें टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची

स्मृति मंधाना ने ICC महिला ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ते हुए 811 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप स्थान हासिल किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

Dubai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने ICC महिला ODI रैंकिंग में नया इतिहास रच दिया है। मंगलवार, 16 दिसंबर, 2025 को जारी रैंकिंग में मंधाना ने शीर्ष स्थान हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ दिया। इस हफ्ते मंधाना के रेटिंग पॉइंट्स 811 पर बने रहे, जबकि वोल्वार्ड्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 हो गई। इससे मंधाना महिला ODI क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गईं। टॉप दो स्थानों के अलावा, बाकी टॉप 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ICC महिला ODI टॉप 10 बल्लेबाज

टॉप 10 में मंधाना और वोल्वार्ड्ट क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर एशले गार्डनर और नेट साइवर-ब्रंट हैं। बेथ मूनी पांचवें और एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। सोफी डिवाइन और एलिस पेरी संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर काबिज हैं, जबकि हेले मैथ्यूज नौवें और जेमिमा रोड्रिग्स दसवें स्थान पर हैं। इस सूची में जेमिमा रोड्रिग्स दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। यह तालिका दिखाती है कि महिला क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की उपस्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है।

स्मृति मंधाना और ODI बल्लेबाजी रैंकिंग

स्मृति मंधाना अब ICC महिला ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बन चुकी हैं। इस हफ्ते उनके रेटिंग पॉइंट्स 811 पर पहुंचे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट के 814 पॉइंट्स घटकर 806 हो गए, जिससे मंधाना ने शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि उनकी निरंतर और शानदार प्रदर्शन का नतीजा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: ढोल-नगाड़ों से गूंजा आकिब नबी डार का घर, बारामूला में दौड़ी खुशियों की लहर- VIDEO

सुने लूस ने बनाई अपनी पहचान

नई ICC रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाड़ियों को भी फायदा मिला। ईस्ट लंदन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए ODI में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने केवल 37 ओवर में जीत हासिल की। इस जीत में सुने लूस और मिके डी रिडर के अर्धशतकों ने अहम योगदान दिया। सुने लूस के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगी और वह 31वें स्थान पर पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: अनकैप्ड प्लेयर्स का रहा बोलबाला, जानें कौन हैं नीलामी के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

लौरा वोल्वार्ड्ट का नंबर दो पर खिसकना

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट केवल 31 रन ही बना पाईं। उनके कम रन बनाने का असर सीधे उनकी रैंकिंग पर पड़ा और इस कारण वह पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गईं। यह बदलाव महिला क्रिकेट में लगातार प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है, जहां हर मैच के प्रदर्शन से खिलाड़ी की रैंकिंग प्रभावित होती है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 17 December 2025, 10:33 AM IST