Site icon Hindi Dynamite News

ICC Ranking में डूबी यशस्वी जायसवाल की नैया, पंत और जडेजा ने लगाई जबरदस्त छलांग

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में पंत और जडेजा को फायदा हुआ है, लेकिन यशस्वी जायसवाल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ICC Ranking में डूबी यशस्वी जायसवाल की नैया, पंत और जडेजा ने लगाई जबरदस्त छलांग

New Delhi: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया को केवल एक ही मुकाबले में जीत नसीब हुई, जबकि दो मुकाबलों में हार और एक मैच ड्रॉ रहा। इस मैच का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होने वाला है, लेकिन इस मुकाबले से पहले ICC ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें यशस्वी जायसवाल को काफी नुकसान हुआ है, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने छलांग लगाई है।

दरअसल, इस बार आईसीसी रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच, जो रूट का नंबर एक स्थान बरकरार है। यशस्वी जायसवाल को इस बार रैंकिंग में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी जबरदस्त छलांग लगा है।

जो रूट नंबर एक बल्लेबाज

ICC ने 23 जुलाई तक की अपडेटेड टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 904 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर विराजमान हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं। फिलहाल उनकी रेटिंग 867 है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 834 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ की रेटिंग 816 है और वे चौथे नंबर पर हैं।

ऋषभ पंत को हुआ फायदा

दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा ने हाल ही में कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 790 की रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 781 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। भारत के ऋषभ पंत ने एक स्थान की छलांग लगाई है। वह अब 776 की रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल को हुआ नुकसान

इस बीच, भारत के यशस्वी जायसवाल को बड़ा नुकसान हुआ है। वह अब तीन स्थानों के नुकसान के साथ सीधे 8वें नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 769 है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 9वें नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 754 है।

बेन डकेट को हुआ फायदा

वहीं, चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेलने वाले बेन डकेट को पांच स्थान का फायदा हुआ है, वह 743 की रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके लिए शीर्ष 10 में जगह बनाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

जडेजा ने लगाई छलांग

रवींद्र जडेजा को मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक का इनाम मिला और वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी 5 स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में जगह बना ली है।

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहली बार ICC T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को शीर्ष स्थान से हटाया, जो पिछले एक साल से नंबर-1 पर थे।

 

Exit mobile version