Site icon Hindi Dynamite News

IND vs UAE: मैच से पहले लीक हो गई टीम इंडिया की प्लेइंग-11! जानें किसे मिली जगह

भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन लीक हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को पहले मैच में मौका नहीं मिलेगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs UAE: मैच से पहले लीक हो गई टीम इंडिया की प्लेइंग-11! जानें किसे मिली जगह

Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज आज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। लीग स्टेज में भारत को यूएई, पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों से भिड़ना है। इसी बीच भारत के पहले मुकाबले से पहले प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ अहम जानकारियां लीक हुई हैं, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह

सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के कुछ चर्चित खिलाड़ियों को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इनमें कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और हर्षित राणा शामिल हैं। खासकर रिंकू और सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को बाहर रखा जाना फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।

संजू सैमसन (Img: Internet)

ओपनिंग जोड़ी: गिल और अभिषेक शर्मा

भारत की पारी की शुरुआत उपकप्तान शुभमन गिल और मौजूदा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा करेंगे। यह जोड़ी पिछले कुछ समय से बेहतरीन तालमेल दिखा रही है और टीम को आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम है।

तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार

कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, जो उनका पसंदीदा स्लॉट भी माना जाता है। उनके बाद तिलक वर्मा नंबर 4 पर उतरेंगे, जो इस वक्त टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

मिडिल ऑर्डर में कौन?

हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे। इस बार शिवम दुबे को मौका दिया गया है और उन्हें रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दुबे का मुख्य रोल विरोधी स्पिनर्स पर अटैक करना होगा।

विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। उनकी आक्रामक बैटिंग शैली से उम्मीद है कि वह टीम को तेज रन गति देंगे।

बॉलिंग यूनिट की ताकत

गेंदबाजी विभाग में भारत का अटैक भी संतुलित नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी को प्रमुख बॉलर के रूप में उतारा जाएगा। इनके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में सहयोग देंगे।

लीक हुई संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Exit mobile version