Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup 2025: दुबई में सर चढ़कर बोला भारत-पाक मैच का क्रेज, बिजनेसमैन की इस हरकत ने मचा दी खलबली

दुबई के बिजनेसमैन अनीस साजन ने एशिया कप 2025 के लिए 700 टिकट खरीदकर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट किए, जिनमें से कई टिकट ब्लू-कॉलर वर्कर्स को दिए गए ताकि वे स्टेडियम में लाइव क्रिकेट का आनंद ले सकें।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asia Cup 2025: दुबई में सर चढ़कर बोला भारत-पाक मैच का क्रेज, बिजनेसमैन की इस हरकत ने मचा दी खलबली

Dubai: इस बात से कोई अनजान नहीं है कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना काफी पसंद होता है। फैंस के बीच इस मुकाबले का गजब क्रेज देखने मिलता है। केवल भारत-पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया इस मुकाबले पर नजर रखती है। ऐसे में फैंस को 14 सितंबर को एक बार फिर ये महा-मुकाबला देखने मिलने वाला है। लेकिन, इस मैच से पहले एक दुबई के बिजनेसमैन ने अपनी एक हरकत से सभी को हैरान कर दिया है।

दुबई के बिजनेसमैन ने मचाई खलबली

दरअसल, सभी की निगाहें 14 सितंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके टिकटों की मांग जबरदस्त है। दुबई के बिजनेसमैन और डैन्यूब ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनीस साजन ने एशिया कप 2025 के लिए कुल 700 टिकट खरीदकर सभी को हैरान कर दिया है।

खरीदे 700 टिकट

डैन्यूब ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनीस साजन ने एशिया कप 2025 के लिए कुल 700 टिकट खरीदे हैं। उन्होंने यह टिकट अपने कर्मचारियों के लिए खरीदे हैं, खासतौर पर ब्लू-कॉलर वर्कर्स को ध्यान में रखते हुए, ताकि वे स्टेडियम में जाकर लाइव क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकें।

लाइव मैच देखेंगे कर्मचारी

साजन ने यह कदम कर्मचारियों की मेहनत की सराहना और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उठाया। उन्होंने कहा कि ये लोग साल भर मेहनत करते हैं, और यह उनके लिए एक खास अनुभव होगा। डैन्यूब ग्रुप में फिलहाल 2,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। सभी को टिकट न मिलने की स्थिति में, वितरण के लिए एक पारदर्शी लकी ड्रॉ प्रणाली अपनाई गई।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

आरक्षित किए 100 टिकट

अनीस साजन ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए 100 टिकट विशेष रूप से आरक्षित किए हैं। इसके अलावा, सुपर 4 स्टेज के लिए भी 100 टिकट और फाइनल मैच के लिए 100 अतिरिक्त टिकट खरीदे गए हैं। इस तरह, भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा बाकी अहम मुकाबलों के लिए भी कंपनी ने तैयारी की है।

टिकट काफी महंगे

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत ₹8,742.47 बताई जा रही है, जबकि कुछ टिकट्स की कीमत ₹8 लाख तक पहुंच सकती है। इसके बावजूद, अनीस साजन का मानना है कि यह अनुभव कर्मचारियों के लिए बेहद खास और यादगार रहेगा। उनका यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) का बेहतरीन उदाहरण भी है।

एशिया कप में भाग ले रहीं कुल 8 टीमें

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच से हुई थी। भारत-पाकिस्तान मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है।

Exit mobile version