Site icon Hindi Dynamite News

ओवल में अर्श पर आकाशदीप! नाइट वॉचमैन बनकर उतरे और जड़ दिया अर्धशतक

नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे आकाशदीप ने तीसरे दिन के खेल में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी कर ली है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ओवल में अर्श पर आकाशदीप! नाइट वॉचमैन बनकर उतरे और जड़ दिया अर्धशतक

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में आकाशदीप ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। दूसरे दिन के खेल में आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा गया था, लेकिन तीसरे दिन के खेल में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने 100 रनों की साझेदारी भी कर ली है।

इस मुकाबले में जैक क्रॉली ने आकाशदीप को जीवनदान दिया था। 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रॉली ने उनका कैच छोड़ दिया था। 10 टेस्ट मैच खेल चुके आकाशदीप ने अब तक 15 पारियों में 135 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा है। ओवल में उनकी पारी 66 रनों पर खत्म हुई। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए।

जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की। आकाशदीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह खेला। दूसरे दिन के खेल में 4 रन पर नाबाद लौटने वाले इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। खेल के पहले सत्र में उन्होंने टीम के विकेट गिरने से बचाए और तेजी से रन भी बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की। भारत को दूसरा झटका 70 रन के स्कोर पर लगा। आकाशदीप जब आउट हुए तो स्कोर 177 रन था।

गिल और जडेजा का रिएक्शन वायरल

इस दौरान, टीम के कप्तान गिल और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा द्वारा आकाशदीप के अर्धशतक पूरा करने पर दी गई प्रतिक्रिया वायरल हो रही है। गिल और जडेजा ने पूरी टीम की तरह आकाशदीप के अर्धशतक पूरा करने पर तालियां बजाईं और फिर उन्हें हेलमेट उतारने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि आकाशदीप को उसी तरह अपना हेलमेट उतारना चाहिए जैसे कोई बल्लेबाज शतक बनाने के बाद उतारता है।

भारत के हाथ में 166 रनों की लीड

भारत का पहला सेशन खत्म हो गया है। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं। लंच तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 189 रन हो गया है। भारत के हाथ में 166 रनों की लीड है। ऐसे में ये समझा जा सकता है कि आकाशदीप की पारी टीम के लिए कितनी अहम थी।

 

 

Exit mobile version