अभिषेक शर्मा की मैदान के बाहर मस्ती, AP-Dhillon के शो में दिखा अलग अंदाज- VIDEO

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा हाल ही में जयपुर के JECC में आयोजित एपी ढिल्लों के लाइव शो में मस्ती करते नजर आए। क्रिकेट के दबाव से दूर उनका बेफिक्र और खुशमिजाज अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 December 2025, 9:28 AM IST

Jaipur: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभिषेक शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका क्रिकेट प्रदर्शन नहीं है। हाल ही में अभिषेक को पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में देखा गया, जहाँ वे पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आए। क्रिकेट के मैदान पर गंभीर और फोकस्ड दिखने वाले अभिषेक का यह अलग और बेफिक्र रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

जयपुर के JECC में हुआ धमाकेदार शो

यह शानदार लाइव शो जयपुर के JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित किया गया था, जहाँ हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे। एपी ढिल्लों के सुपरहिट गानों पर पूरा माहौल झूम उठा और इसी भीड़ में अभिषेक शर्मा भी पूरी एनर्जी के साथ डांस करते और गाते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अभिषेक संगीत में पूरी तरह डूबे हुए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अभिषेक शर्मा ने खुद इस कॉन्सर्ट के कुछ खास पल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए। इसके बाद उनके फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। लोग उनके खुले दिल और बेफिक्र अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने कहा कि क्रिकेट के भारी दबाव से दूर अभिषेक का यह खुशमिजाज रूप देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: कौन है वो टॉप 7 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

फैंस ने की रिलैक्स्ड अंदाज़ की तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिषेक शर्मा के इस रिलैक्स्ड और नेचुरल रवैये को खूब सराहा। किसी ने उन्हें “डाउन टू अर्थ स्टार” कहा तो किसी ने लिखा कि खिलाड़ी होने के साथ-साथ ज़िंदगी को एंजॉय करना भी उतना ही जरूरी है। फैंस का मानना है कि ऐसे पल खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तरोताज़ा करते हैं, जिसका असर उनके खेल पर भी सकारात्मक रूप से पड़ता है।

यह भी पढ़ें- क्या जाने वाली है गौतम गंभीर की नौकरी? BCCI ने किया बड़ा खुलासा

युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे अभिषेक शर्मा

एपी ढिल्लों के शो में अभिषेक शर्मा की मौजूदगी यह साबित करती है कि वे सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे युवा भी हैं जो अपने शौक और निजी जीवन को भी पूरी अहमियत देते हैं। उनका यह अंदाज़ उन्हें युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनाता है। यही संतुलन उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक उज्ज्वल भविष्य और आने वाले समय का बड़ा स्टार बनाता है।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 29 December 2025, 9:28 AM IST