Unique Wedding: बिजनौर के अभिषेक ने चीन की सियाओ के संग लिए सात फेरे, जानें कैसे हुई इनकी मुलाकात

बिजनौर के अभिषेक की पड़ोसी मुल्क चीन की सियाओ से पांच साल पहले अफ्रीका में मुलाकात हुई और भारत में रचाई शादी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

बिजनौर: सच ही कहा गया है, जोड़ियां उपर से बन कर आती हैं। कोई नहीं जानता कब, कहां कौन मिल जाए। ऐसी ही एक अनोखी शादी उत्तर उत्तर प्रदेश में बिजनौर के रहने वाले अभिषेक ने की है।जहां हमारे पड़ोसी मुल्क से रिश्ते कुछ खास नहीं हैं, वहीं बिजनौर के अभिषेक ने हमारे पड़ोसी मुल्क चीन की सियाओ के संग सात फेरे लिए। लड़की का नाम सियाओ है, जो चीन की रहने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, दोनों की मुलाकात अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जिसके बाद दोस्ती हुई और वो फिर प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। अब चीन की सियाओ बिजनौर के मोरना गांव की बहू बन गई हैं। सियाओ की शादी इस गांव के अभिषेक से पंचवटी मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से हुई।

अफ्रीका में हुई मुलाकात

अभिषेक और सियाओ की मुलाकात पांच साल पहले अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जहां दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। मोरना गांव के रहने वाले अभिषेक राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं फिर भी उनके माता-पिता उनके शादी में नहीं शामिल हो सके क्योंकि वीजा संबंधी समस्याएं थी, इसलिए सियाओ अकेले भारत आई और पूरे उत्साह के साथ भारतीय परंपरा से अपनी शादी रचाई।

 

भारत में रचाई शादी

चांदपुर के पंचवटी बैंक्वेट हॉल में दोनों के विवाह स्थल को लिए चुना गया और विवाह की तैयारियां शुरू हो गईं। जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ जयमाला, सप्तपदी और हवन की रस्में निभाई गईं। मंडप में जैसे ही दूल्हा-दूल्हन पहुंचे, सभी ने तालियों से उनका स्वागत किया। हवन के दौरान सियाओ ने भारतीय परंपरा के अनुसार आहूति देकर अभिषेक को पति रूप में स्वीकार किया। चांदपुर के पंचवटी मंडप में सोमवार की रात दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। विवाह सम्पन्न होने के बाद पूरे परंपरागत तरीके से उनका गृह-प्रवेश भी कराया गया।

पहले ही कर चुके हैं कोर्ट मैरेज

हालांकि, इससे पहले भी दोनों ने 25 सितंबर 2024 को चीन में कोर्ट मैरेज कर ली थी, लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि हिंदू परंपरा के अनुसार भी शादी करें। सियोस ने भी सहमति जताई और दोनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ जयमाला, सप्तपदी और हवन की रस्में निभाई गईं।

Location :