New Delhi: देश के ऑटोमोबाइल इतिहास में वर्ष 1980 के दशक की शुरुआत को एक नए युग की शुरुआत माना जाता है। उस समय बाजार में मारुति 800 ने दस्तक दी थी और दोपहिया वाहन भी तेजी से बदल रहे थे। जहां रॉयल एनफील्ड बुलेट और राजदूत और जैसी मोटरसाइकिलें अपना दबदबा बनाए हुए थी। वहीं, बजाज चेतक स्कूटर मध्यम वर्ग के परिवारों की पहली पसंद बन चुका था। इसी दौर में एक ऐसा स्कूटर आया। जिसने अपनी स्टाइलिश डिजाइन, ऑटोमैटिक ड्राइविंग स्टाइल और आधुनिक फीचर्स से युवाओं का दिल जीत लिया। उसका नाम था “काइनेटिक होंडा”
1984 में आया काइनेटिक होंडा DX
1984 में काइनेटिक इंजीनियरिंग ने जापान की होंडा कंपनी के साथ मिलकर देश की पहली टू-स्ट्रोक ऑटोमैटिक स्कूटर ‘Kinetic Honda DX’ लॉन्च की थी। हालांकि यह स्कूटर जापानी टेक्नोलॉजी का नतीजा था, लेकिन यह देशभर में ‘काइनेटिक स्कूटर’ के नाम से लोकप्रिय हुआ। इसका चौड़ा हेडलैंप, वाइजर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय था।
स्टार्ट करें, एक्सलेटर घुमाएं और बस चल पड़ा
इस स्कूटर में 98 सीसी का इंजन था जो 7.7 एचपी पावर और 9.8 न्यूटन मीटर टॉर्क देता था। इसमें कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) यानि वेरियोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया था, जो उस समय की वेस्पा और बजाज स्कूटरों से बिल्कुल अलग था। जहां पारंपरिक स्कूटरों को चलाने के लिए गियर ऐंठना पड़ता था, काइनेटिक स्कूटर को बस स्टार्ट करें, एक्सलेटर घुमाएं और बस चल पड़ा।
मेंटनेंस भी था बेहद कम
काइनेटिक DX के विज्ञापन में कंपनी ने दावा किया था कि इस स्कूटर का मेंटनेंस खर्च केवल 21 रुपये प्रति माह है, जिसमें स्पेयर पार्ट्स और लेबर चार्ज शामिल थे। यह उस समय के लिए काफी आकर्षक ऑफर था।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में फिर होगी वापसी
काइनेटिक के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि काइनेटिक स्कूटर अब इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रहा है। काइनेटिक ग्रीन ने हाल ही में इस स्कूटर के रेट्रो डिज़ाइन को पेटेंट करवाया है और टेस्टिंग के दौरान इसका नया मॉडल स्पॉट भी किया गया है।
28 जुलाई को होगा लॉन्च
नया Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर 28 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल में पुराने आइकॉनिक डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है। जिसमें चौड़ा हेडलैंप, स्टाइलिश फ्रंट एप्रन और लंबी सीट शामिल हैं। हालांकि पावरट्रेन, बैटरी और अन्य तकनीकी स्पेसिफिकेशन अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे एडवांस फीचर्स से लैस करेगी।