दादाजी के जमाने के स्कूटर की वापसी, 41 साल पहले मचाया था बवाल, जानें कब होगा लॉन्च
1980 के दशक में युवाओं के दिलों पर राज करने वाला काइनेटिक होंडा स्कूटर अब इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रहा है। देश की पहली ऑटोमैटिक टू-स्ट्रोक स्कूटर के रूप में मशहूर Kinetic Honda DX को काइनेटिक ग्रीन 28 जुलाई को रेट्रो डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसका मुकाबला अब बजाज चेतक और ओला जैसे पॉपुलर ई-स्कूटर्स से होगा।