हिंदी
नये साल 2026 का आगमन होने वाला है। ऐसे में इंसान के जीवन को प्रतिबिंबित करने के लिए जरूरी राशियों का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिए लाया है ‘राशिफल 2026’ जिसमें आप जान सकेंगे अपने पूरे साल का राशिफल। इस अंक में पढ़िये पहली राशि मेष वालों के लिए कैसा रहेगा अगला साल?
राशिफल 2026
New Delhi: साल 2025 विदाई की दहलीज पर है और हम सभी नये साल 2026 का स्वागत करने के लिए तैयार और उत्सुक है। नया साल में सभी की अपेक्षा होती है कि हर कोई पिछले साल के मुकाबले और बेहतर करें। ऐसे में ग्रह-नक्षत्र और राशि उस दर्पण की तरह काम करते हैं, जिससे आगे की राह परिलक्षित होती है। ज्योतिष में राशियों को व्यक्ति के जीवन का दर्पण माना जाता है, जिसमें भविष्य की तस्वीरें प्रतिबिंबित होती है।
डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिए ‘राशिफल 2026’ लेकर आया है। हर जातक की 2026 की संपूर्ण राशिफल को लेकर ज्योतिषाचार्य डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने सभी 12 राशियों को लेकर बातचीत की और वार्षिक भविष्यफल की जानकारी दी। ज्योतिषाचार्य ने प्रत्येक राशि के लिए अलग-अलग रूप से संबंधित जातक से जुड़ी बातों पर विस्तार से बात की।
सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ने इंसानी राशियों के अलावा समाज, पर्यावरण, राजनीति और देशकाल को लेकर भी ज्योतिष के आधार पर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2026 सभी के लिए आत्मचिंतन, संतुलन और सही दिशा में निर्णय लेने का संकेत देता है।
‘राशिफल 2026’ में आज के अंक में हम पहली राशि मेष के बारे में बात करेंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि इस वर्ष की शुरुआत विषयोग से हो रही है।
उन्होंने बताया कि मेष राशि वालों के लिये अगले साल 2026 में विदेश यात्रा और विदेशी धन की प्राप्ति का योग बन रहा है। इसके साथ ही भाग्य उन्नति के साथ स्वास्थ्य में व्यापक सुधार होने के संकेत हैं। नौकरी में उन्नति, व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति बन रही है।
ज्योतिषाचार्य डॉ त्रिपाठी ने बताया कि मेष राशि वालों को साझेदारी के कार्यों से बचना होगा। साझेदारी में नुकसान की संभावना बन रही है। किसी भी तरह की हानि या जोखिम से बचने के लिए उन्होंने बताया कि मेष राशि वालों के लिए शिव उपासना लाभदायक है। वे प्रतिदिन शिव उपासना करें तो कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
मेष राशि का संपूर्ण राशिफल जानने के लिए आप यहां दिया गया वीडियो देख सकते हैं। जिसमें ज्योतिषाचार्य डॉ दिवाकर त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता सुभाष रतूड़ी से मेष राशि से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत की।
राशियां हमारे स्वभाव, सोच और जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और आर्थिक स्थिति को समझने में मार्गदर्शन करती हैं। 2026 में ग्रहों की चाल कई लोगों के लिए नए अवसर और कुछ के लिए चुनौतियां लेकर आएगी। ऐसे में राशिफल व्यक्ति को समय रहते सतर्क रहने, सही योजना बनाने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
राशियों के माध्यम से जीवन में संतुलन और सफलता की राह आसान हो सकती है। इन सबके बावजूद भी आपको हमेशा अनुशासित होकर सकारात्मक दिशा में और सही लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये लगातार कार्य करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि कर्म के बिना भाग्य भी अधूरा माना जाता है।