आखिर चुनाव के लिए पवन सिंह की बीवी ज्योति क्यों बिगाड़ रही अपना घर? पति की Ex-Girlfriend बनी कारण?

ज्योति सिंह का दावा है कि पवन सिंह दोबारा राजनीति में जाने की तैयारी कर रहे हैं और इस बार वह अकेले नहीं, बल्कि किसी ‘खास’ के साथ जाना चाहते हैं। इसी बीच अक्षरा सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में भाजपा में उनकी वापसी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं लेकिन सियासी मैदान से पहले पवन सिंह का पारिवारिक मोर्चा ही बुरी तरह से हिल गया है।

पत्नी ज्योति सिंह का हाईवोल्टेज ड्रामा

बीते दिनों पवन सिंह के घर के बाहर उनकी पत्नी ज्योति सिंह का हाईवोल्टेज ड्रामा चर्चा में रहा। आरोप लगाया गया कि पवन सिंह ने पुलिस बुलाकर ज्योति को धमकाया और बेइज्जत किया। लेकिन असल सवाल यह है कि आखिर ज्योति अपना घर क्यों तोड़ना चाहती हैं? इसके पीछे एक बार फिर नाम सामने आ रहा है पवन सिंह की Ex-Girlfriend और अभिनेत्री अक्षरा सिंह का। दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति चुनाव लड़ना चाहती है और इस वजह से वह लगातार ड्रामा कर रही हैं। बीते दिनों तक ज्योति अपने लखनऊ में स्थित घर गई थी तो पति पवन सिंह से चुनाव को लेकर ही बात हुई थी, लेकिन उस पर पवन सिंह ने कहा था कि चुनाव लड़ना और लड़वाना मेरे साथ में नहीं है। इसको लेकर ही विवाद हो रहा है।

पावरस्टार पवन सिंह के घर दिवाली से पहले धमाका, बीवी ज्योति बनी ज्वाला! जानें अब आधी रात को क्या हुआ?

अक्षरा सिंह की ‘राजनीतिक एंट्री’ बनी विवाद की चिंगारी?

ज्योति सिंह का दावा है कि पवन सिंह दोबारा राजनीति में जाने की तैयारी कर रहे हैं और इस बार वह अकेले नहीं, बल्कि किसी ‘खास’ के साथ जाना चाहते हैं। इसी बीच अक्षरा सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।

अक्षरा ने ट्वीट किया, "आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।" इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। लोग कयास लगाने लगे कि क्या अक्षरा भी चुनाव लड़ेंगी? और अगर लड़ेंगी तो क्या पवन सिंह के खिलाफ?

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ में भूचाल, बीवी ने दी धमकी, जानें क्यों

क्या दोनों होंगे आमने-सामने?

हालांकि दोनों ही नेता बीजेपी से जुड़े हैं, ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ना संभव नहीं लगता, लेकिन चुनावी रणनीति में कई बार चेहरों को सीट के मुताबिक बदला जाता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी दोनों को एक ही मंच पर लाती है या कोई अलग मोर्चा खोलती है।

मैथिली ठाकुर भी दौड़ में!

भोजपुरी सितारों के अलावा लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम भी बीजेपी की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में आ रहा है। मैथिली ने खुद बयान दिया कि उन्होंने पार्टी नेताओं से लंबी बातचीत की है और बिहार में रहकर विकास करना चाहती हैं।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 7 October 2025, 7:05 PM IST