हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी के कैबिनेट मंत्री और NDA सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में 29 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सुभासपा NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीत सुनिश्चित करेगी।
ओम प्रकाश राजभर
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे देश के अन्य राज्यों में भी इसकी सियासी गर्मी महसूस की जाने लगी है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में इसका असर साफ दिख रहा है, जहां के कैबिनेट मंत्री और एनडीए सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की सियासत में औपचारिक एंट्री के संकेत दे दिए हैं। सुल्तानपुर के इसौली में आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने साफ शब्दों में कहा कि सुभासपा विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी।
ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि बिहार में 29 विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी दावेदारी कर रही है। उनका मानना है कि इन सीटों पर राजभर समाज का अच्छा खासा प्रभाव है और सुभासपा वहां निर्णायक भूमिका निभा सकती है। राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी बीस साल से बिहार में सक्रिय है। हमने पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया है। अब समय आ गया है कि हम बड़ी भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी की बिहार बीजेपी और राष्ट्रीय नेतृत्व से 70% बातचीत पूरी हो चुकी है। जल्द ही सीटों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और फिर पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में उतरा जाएगा।
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने लगाया सियासी धोखेजाबजी का आरोप, जानिये यूपी का ये मामला
ओम प्रकाश राजभर ने इस मौके पर विपक्षी INDIA गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस और आरजेडी दोनों को करीब से देखा है और उनसे अब उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बिहार में जब-जब आरजेडी की सरकार रही, लोगों ने जंगलराज का दर्द झेला। NDA ने विकास दिया है, रोजगार के अवसर दिए हैं और युवाओं में भरोसा पैदा किया है। INDIA गठबंधन में आपसी मतभेद हैं और ये जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।