Akhilesh Yadav: आज कुशीनगर आएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जानें पूरा कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। सपा जिलाध्यक्ष राम अवध यादव ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि अखिलेश यादव शनिवार को पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान, दिवंगत पूर्व जिलाध्यक्ष सुकरुल्लाह अंसारी के परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

पूर्व विधायक को देंगे श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन आज सुबह 11:30 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर होगा। इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे नेबुआ नौरंगिया स्थित पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के निवास पहुंचेंगे, जहां वे दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा करेंगे। बता दें कि पूर्णमासी देहाती समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता रहे हैं और उनका क्षेत्रीय राजनीति में विशेष योगदान रहा है।

पूर्व जिलाध्यक्ष के परिजनों से करेंगे मुलाकात

श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के बाद अखिलेश यादव दोपहर 1:45 बजे नौरंगिया से रवाना होकर सखवानिया बुजुर्ग गांव जाएंगे। यहां वे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके सुकरुल्लाह अंसारी के निवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे।

परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के बाद अखिलेश यादव सीधे कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

वहीं राम अवध यादव ने अखिलेश यादव के दौरे से पहले बीते दिन पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के निवास नौरंगिया पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव का कुशीनगर में आगमन हो रहा है। जहां वो पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और इसके बाद, वो शेखवनिया खुर्द (झुअवा) में जिलाध्यक्ष रहे शुक्रुल्लाह अंसारी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Location :