राहुल की यात्रा घुसपैठियों के लिए! बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का सियासी वार, वोट चोरी को लेकर कही ये बात

बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के खिलाफ जमकर हमला बोला। राहुल गांधी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बताया और लालू-तेजस्वी पर बिहार के विकास में बाधा बनने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 September 2025, 10:59 AM IST
google-preferred

New Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की बयानबाज़ी और रणनीतिक बैठकों की रफ्तार भी तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार (18 सितंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतास जिले का दौरा किया और वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खास तौर पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को निशाने पर लिया।

अमित शाह का विपक्ष पर सीधा हमला

अमित शाह ने अपने भाषण में साफ कहा, "लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार को कभी भी समृद्धि की राह पर नहीं ले जा सकते।" उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने इन नेताओं को 20 साल दिए, लेकिन बदले में मिला तो सिर्फ 'फिरौती और हत्या का राज'। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर विकास चाहिए, तो आगामी विधानसभा चुनाव में NDA को भारी बहुमत से जिताएं।

अमित शाह का सियासी वार

राहुल गांधी की यात्रा पर तंज

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' करार देते हुए कहा कि, "राहुल गांधी घुसपैठियों को आपका हक देना चाहते हैं। ये वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। उनका मकसद भारत के नागरिकों का नहीं, बल्कि घुसपैठियों का हित साधना है।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी को अगर छह महीने विदेश न भेजा जाए तो उन्हें नींद नहीं आती।"

अमित शाह के बिहार दौरे से एनडीए को मिला संकल्प, सीट शेयरिंग पर नीतीश से अहम मुलाकात

वोट चोरी के आरोपों को बताया झूठा

जब अमित शाह से पूछा गया कि विपक्ष भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है, तो उन्होंने कहा, "ये आरोप वही हैं जैसे कि पहले कहा गया था कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। लेकिन सच्चाई यह है कि हम गरीबों, दलितों और पिछड़ों को उनका पूरा अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वोट चोरी के ये आरोप सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए हैं।"

बिहार चुनाव से पहले BJP में हलचल, क्या अमित शाह की बैठक से बदलेगा सियासी समीकरण?

नीतीश कुमार से हुई अहम मुलाकात

अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। यह मुलाकात 20-25 मिनट तक चली, जिसमें दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक 'सीट शेयरिंग', प्रचार योजना और संयुक्त रैलियों को लेकर अहम मानी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 September 2025, 3:16 PM IST