New Delhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H फाइल्स’ नाम की प्रस्तुति पेश कर हरियाणा विधानसभा चुनावों में “वोट चोरी” का बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी चुनावी धांधली के प्रमाण मिले हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा में हमें हमारे उम्मीदवारों से लगातार शिकायतें मिली कि कुछ गलत हो रहा है। पांच प्रमुख एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस की जीत दिखाई थी, लेकिन नतीजे उलट गए। पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलट के परिणाम असली नतीजों से बिल्कुल अलग थे।”
तेज रफ्तार का कहर: यमुना एक्सप्रेसवे पर 19 वर्षीय छात्रा की मौत, जानें पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
ब्राजीलियाई मॉडल के नाम पर 22 वोट
राहुल गांधी ने हरियाणा के राई विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां एक युवती के 22 वोट दर्ज किए गए। वह भी अलग-अलग नामों से और 10 बूथों पर। कांग्रेस नेता ने खुलासा किया कि यह युवती असल में ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो हैं, जिनकी तस्वीर का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले गए। राहुल के अनुसार, “हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ 22,789 वोटों से हारी। जब इतनी छोटी अंतर से नतीजे बदल सकते हैं, तब एक-एक फर्जी वोट लोकतंत्र के लिए खतरा बन जाता है।”
12 प्रतिशत वोट फर्जी
‘H फाइल्स’ में राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए और 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर पाए गए। राज्य में कुल लगभग 2 करोड़ वोटर हैं और इस हिसाब से 12% वोट फर्जी हैं। राहुल ने कहा, “हर 8 में से 1 वोटर फर्जी है। यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के भविष्य की चोरी है।”
धमाल और हंसी का तड़का एक साथ, रिलीज हुआ ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर; जानें सिनेमाघरों में कब आएगी फिल्म?
ECI और बीजेपी पर गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग (ECI) पर भी गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि आयोग के पास डुप्लीकेट वोटरों को हटाने का सॉफ्टवेयर मौजूद है, लेकिन वह उसे बीजेपी की मदद के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने वीडियो फुटेज डिलीट कर दिए, जिनसे यह साबित हो सकता था कि कुछ लोगों ने बार-बार वोट डाले।
नायब सिंह सैनी के वीडियो पर सवाल
राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें वे कथित रूप से कहते सुनाई देते हैं, “हमारे पास सारी व्यवस्था है, बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है।” राहुल ने इसे “चुनावी षड्यंत्र” का हिस्सा बताया।
फर्जी मतदाता पर्चियों के उदाहरण
राहुल गांधी ने कहा कि फर्जी मतदाता पर्चियों की जांच में कई विसंगतियाँ मिलीं। कुछ जगहों पर पुरुष का नाम था लेकिन फोटो महिला की, किसी में 70 साल के व्यक्ति की जगह बच्चे की फोटो लगी थी, और कई बूथों पर एक ही व्यक्ति के अलग-अलग नाम से वोट दर्ज हुए।
UP-हरियाणा में एक ही व्यक्ति के वोट
उन्होंने दावा किया कि हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगहों पर वोट डाले। उदाहरण के तौर पर “दलचंद” नाम के व्यक्ति की एक ही फोटो दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन पिता का नाम अलग-अलग है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सब सबूत बताते हैं कि चुनाव प्रक्रिया में “बड़े पैमाने पर हेरफेर” हुआ है और चुनाव आयोग मौन रहकर “लोकतंत्र की रीढ़ पर प्रहार” कर रहा है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

