हिंदी
iPhone 18 Pro सीरीज़ को लेकर सबसे बड़ी चर्चा अंडर-डिस्प्ले Face ID को लेकर है। टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Apple Face ID के कुछ जरूरी सेंसर को स्क्रीन के नीचे शिफ्ट कर सकता है। इससे डिस्प्ले पर दिखने वाला कटआउट काफी छोटा हो जाएगा और स्क्रीन पहले से ज्यादा क्लीन नजर आएगी। लीक में यह भी कहा गया है कि सेल्फी कैमरा पूरी तरह गायब नहीं होगा, बल्कि यह एक छोटे से होल के रूप में दिखाई दे सकता है, जो इस बार बीच में नहीं बल्कि ऊपर की तरफ कोने में हो सकता है। (Img Source: Google)
iPhone 18 Pro सीरीज़ को लेकर सबसे बड़ी चर्चा अंडर-डिस्प्ले Face ID को लेकर है। टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Apple Face ID के कुछ जरूरी सेंसर को स्क्रीन के नीचे शिफ्ट कर सकता है। इससे डिस्प्ले पर दिखने वाला कटआउट काफी छोटा हो जाएगा और स्क्रीन पहले से ज्यादा क्लीन नजर आएगी। लीक में यह भी कहा गया है कि सेल्फी कैमरा पूरी तरह गायब नहीं होगा, बल्कि यह एक छोटे से होल के रूप में दिखाई दे सकता है, जो इस बार बीच में नहीं बल्कि ऊपर की तरफ कोने में हो सकता है। (Img Source: Google)