

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) नीति पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बताया कि यह नीति जनपद में पर्यटन विकास और स्वरोजगार का नया अध्याय लिखेगी।
महराजगंज में बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति पर कार्यशाला
Maharajganj: महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में आज उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने की।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि महराजगंज बुद्ध की धरती है। यहां सोहगीबरवा का विशाल वन क्षेत्र, नेपाल की तराई और प्राकृतिक वातावरण पर्यटन की दृष्टि से बेहद आकर्षक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया है। इस नीति का उद्देश्य युवाओं और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे पर्यटन की संभावनाओं का लाभ उठाएं और होम स्टे जैसे उद्यम शुरू करें।
फरेंदा विधायक ने कहा कि सरल और पारदर्शी प्रक्रिया से निवेशकों का भरोसा बढ़ता है। उन्होंने विश्वास जताया कि बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति से उद्यमियों को पर्यटन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की प्रेरणा मिलेगी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद महराजगंज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। चाहे वह बुद्धिस्ट सर्किट हो, इको-टूरिज्म हो या धार्मिक स्थल, सबको विकसित किया जा सकता है। विस्तृत जंगल और खुशनुमा आबोहवा प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित कर सकती है। उन्होंने कहा कि बी एंड बी नीति 2025 छोटे-बड़े उद्यमियों और युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे की शुरुआत कर लोग अपनी आजीविका मजबूत कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर उद्यमियों की मदद के लिए तैयार है।
इस मौके पर उन्होंने 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले एनीमिया मुक्त महराजगंज अभियान की भी जानकारी दी और महिलाओं व किशोरियों से अपील की कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी या पंचायत भवन में पहुंचकर एनीमिया की दवा अवश्य लें।
इससे पूर्व पर्यटन उपनिदेशक गोरखपुर मंडल आर.एस. यादव ने नीति के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी और उद्यमियों के सवालों का समाधान किया।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एडीएम (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, सीओ सदर जे.पी. त्रिपाठी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, डीपीआरओ श्रेय मिश्रा, एटीओ प्रभाकर मणि त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में उद्यमी और प्रधान मौजूद रहे।