अब फ्लाइट में नहीं मिलेगा पावर बैंक का सहारा, एमिरेट्स ने चार्जिंग पर लगाई पूरी पाबंदी, जानें नया नियम

1 अक्टूबर 2025 से एमिरेट्स एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब यात्री सिर्फ 100Wh से कम क्षमता वाला एक पावर बैंक ला सकते हैं, लेकिन उसका उपयोग नहीं कर सकेंगे।

Updated : 1 October 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

New Delhi: यदि आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप चार्ज करने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको अपनी रणनीति बदलनी होगी। एमिरेट्स एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर 2025 से बड़ा बदलाव करते हुए अपनी सभी उड़ानों में पावर बैंक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह नियम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उल्लंघन यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

अब से यात्री सिर्फ एक पावर बैंक अपने कैरी-ऑन बैग में ले जा सकते हैं, वो भी तब, जब उसकी क्षमता 100 वॉट-ऑवर (Wh) से कम हो और उस पर यह जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित हो। लेकिन ध्यान रहे - इस पावर बैंक का इस्तेमाल उड़ान के दौरान किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए कभी नहीं किया जा सकेगा।

क्या कहते हैं नए नियम?

फ्लाइट में पावर बैंक से किसी डिवाइस को चार्ज करना सख्त मना है।

पावर बैंक को एयरक्राफ्ट की पावर सप्लाई से चार्ज करना भी निषिद्ध है।

यात्री सिर्फ एक पावर बैंक ला सकते हैं, जिसकी क्षमता 100Wh से कम हो।

पावर बैंक को सिर्फ कैरी-ऑन बैग में रखा जा सकता है, चेक-इन लगेज में नहीं।

पावर बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

ओवरहेड बिन में नहीं रख सकते – पावर बैंक को सीट पॉकेट में या सामने की सीट के नीचे रखें।

आपात स्थिति में क्रू को तुरंत जानकारी दें – अगर पावर बैंक में ओवरहीटिंग या खराबी होती है।

पावर बैंक यात्रियों की पहुंच में रहना चाहिए, ताकि स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

क्रू के निर्देशों का पालन अनिवार्य है, अन्यथा पावर बैंक जब्त किया जा सकता है या यात्री को बोर्डिंग से रोका जा सकता है।

Flight Rules

एमिरेट्स की नई गाइडलाइन ने बदली ट्रैवल की तैयारी

क्यों लिया गया यह फैसला?

लिथियम-आयन बैटरियों से लैस पावर बैंक में थर्मल रनअवे की समस्या होती है, जिसमें तापमान अनियंत्रित रूप से बढ़ सकता है और आग लगने या विस्फोट का खतरा बन सकता है। कई सस्ते और खराब क्वालिटी वाले पावर बैंकों में सुरक्षा फीचर्स जैसे कि ऑटो कट-ऑफ, हीट कंट्रोल आदि नहीं होते, जिससे जोखिम और भी बढ़ जाता है।

All Flights In US Grounded:अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप, जानिये क्या है वजह

एमिरेट्स ने यह निर्णय उड़ान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया है। पावर बैंकों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें 2023 में एयर बुसान की एक फ्लाइट में लगी आग शामिल है, जिसमें 27 यात्री घायल हुए थे।

दूसरी एयरलाइंस भी कर चुकी हैं पाबंदी

एमिरेट्स अकेली एयरलाइन नहीं है जिसने पावर बैंक को लेकर सख्ती बरती है। इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस जैसे-

सिंगापुर एयरलाइंस

कैथे पैसिफिक

कोरियन एयर

ईवीए एयर

चाइना एयरलाइंस

एयरएशिया

...इन्हीं सुरक्षा कारणों से पावर बैंक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं।

Flights from Gorakhpur Airport: गोरखपुर एयरपोर्ट से मिलेगी रियाद व जेद्दा के लिए फ्लाइट

यात्रियों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

यात्रा से पहले अपने सभी उपकरण पूरी तरह चार्ज कर लें।

अगर फ्लाइट में इन-सीट चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध हो, तो उसका उपयोग करें।

सुनिश्चित करें कि आपके पावर बैंक पर 100Wh से कम क्षमता स्पष्ट रूप से लिखी हो।

चेक-इन लगेज में पावर बैंक न रखें, वरना सुरक्षा जांच में परेशानी हो सकती है।

क्रू के किसी भी निर्देश की अनदेखी न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई हो सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 October 2025, 7:10 PM IST

Related News

No related posts found.