All Flights In US Grounded:अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप, जानिये क्या है वजह

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) में कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 January 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) में कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई है। अमेरिकी मीडिया की खबरों में बुधवार को यह बात कही गई।

‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक यह खराबी एफएए के ‘नोटम’(नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम में गड़बड़ी के बाद आई। यह सिस्टम देश भर के हवाई अड्डों पर हवाई मुद्दों और अन्य सुविधाओं में देरी के बारे में पायलटों और अन्य कर्मियों को सचेत करता है।

एफएए ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ को बहाल करने पर काम कर रहा है।

एफएए ने कहा, “हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं।” उसने कहा, “नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित है।”

एजेंसी ने कहा कि वह लगातार अद्यतन जानकारी प्रदान करती रहेगी।

एफएए ने खराबी के कारण विमान को न उड़ाने की व्यवस्था नहीं की है, अधिकांश एयरलाइंस ने सिस्टम की खराबी के कारण अपने स्वयं के विमान को नहीं उड़ाने का विकल्प चुना है। फॉक्स न्यूज ने बताया कि खराबी के कारण अब तक पूरे अमेरिका में लगभग 400 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।

Published : 
  • 11 January 2023, 6:17 PM IST

Related News

No related posts found.