

प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से पानी लेने उतरे एक युवक पर तीन हमलावरों ने अचानक चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर हुई इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घायल सूरज तिवारी को गंभीर हालत में एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज में ट्रेन पर दो भाईयों ने किया हमला, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
Prayagraj: प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर बीती रात एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने यात्रियों के बीच दहशत फैला दी। प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कामायनी एक्सप्रेस से उतरकर पानी भरने गए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमला इतना अचानक और तेज था कि घायल युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना देर रात लगभग 11:30 बजे की है, जब जौनपुर निवासी 20 वर्षीय सूरज तिवारी अपने दोस्त सरोज और कुछ अन्य साथियों के साथ मुंबई जा रहा था। सूरज कामायनी एक्सप्रेस में सवार था, और प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही वह पानी भरने के लिए नीचे उतरा। उसी दौरान तीन युवक अचानक उस पर टूट पड़े। एक के हाथ में बेल्ट थी और दो के पास चाकू थे। उन लोगों ने सूरज को घेरकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
हमले के बाद हमलावर तेजी से प्लेटफॉर्म से भाग निकले। साथियों ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद आरपीएफ और जीआरपी ने घायल सूरज को तुरंत एसआरएन अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में सूरज के पेट और पीठ पर गहरे घाव आए हैं।
प्रारंभिक जांच में सूरज ने पुलिस को बताया कि हमलावर उसी के गांव के रहने वाले दीपक, योगेश और एल्डी यादव थे। कुछ दिन पहले गांव में उनका आपसी विवाद हुआ था, जिसे लेकर तनाव बढ़ा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि तीनों हमलावर पहले से प्लान बनाकर उसी ट्रेन में सवार हुए और प्लेटफॉर्म पर उतरते ही वारदात को अंजाम दिया।
सवाल ये उठ रहा है कि क्या यह हमला महज पुरानी रंजिश का नतीजा था या फिर किसी बड़ी योजना का हिस्सा? पुलिस अधीक्षक जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। CCTV फुटेज और यात्रियों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये भी है कि जब प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, तो हमलावर चाकू लेकर स्टेशन तक कैसे पहुंचे और हमला करके कैसे भाग निकले? इस पूरे मामले ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
फिलहाल जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम तफ्तीश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन इस घटना ने यात्रियों को सतर्क कर दिया है, खासकर उन लोगों को जो लंबी दूरी की यात्रा पर अकेले निकलते हैं।
No related posts found.