

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ पहले दिन 0.80 गुना सब्सक्राइब हो गया है, जिसमें QIB कैटेगरी से सबसे ज्यादा बोली लगी है। कंपनी का GMP 125 रुपये पर है, जो इसकी अनुमानित लिस्टिंग को 879 रुपये तक पहुंचा सकता है।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स
New Delhi: अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ निवेशकों से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स प्राप्त कर चुका है। ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 24 सितंबर तक बोली लगाने का अवसर दिया है। पहले दिन इस आईपीओ को 0.80 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों से अच्छी बोली देखने को मिली है। कंपनी ने 687.34 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया है, जिसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 287.34 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्सा है।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ में सबसे अधिक बोली QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) से लगी है, जिसे 1.00 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल निवेशकों ने इसे 0.75 गुना जबकि NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) कैटेगरी ने इसे 0.67 गुना सब्सक्राइब किया। यह निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स इस बात को दर्शाता है कि कंपनी के भविष्य को लेकर बाजार में उम्मीदें हैं।
कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 22 सितंबर को 125 रुपये था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 879 रुपये पर हो सकती है, जो 16.58% तक का मुनाफा प्रदान कर सकता है। हालांकि, इसका GMP एक दिन में 142 रुपये से घटकर 125 रुपये हो गया है, जो थोड़ा कम हुआ है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की कंपनी 1983 में स्थापित हुई थी और इसका मुख्यालय गुजरात के आणंद में स्थित है। कंपनी 30 वर्षों से ट्रांसफॉर्मर का निर्माण कर रही है और इस क्षेत्र में बड़ी विशेषज्ञता रखती है। इसका उत्पादन भारत के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है, और कंपनी ने अब तक करीब 78,000 MVA की क्षमता वाले 4,000 ट्रांसफार्मर विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सप्लाई किए हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने विस्तार और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही है।
शेयर मार्केट में बड़ा धमाका! LG Electronics ला रहा है 15,000 करोड़ का IPO, क्या करें निवेशक?
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 718 रुपये से 754 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। निवेशकों को 25 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट मिलेगा, और कंपनी की लिस्टिंग 29 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।