

बिहार की पवित्र धरती सीतामढ़ी में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना जब पुनौरा धाम जानकी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण और विकास कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान सीतामढ़ी से दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गृह मंत्री अमित शाह (सोर्स इंटरनेट)
Sitamarhi, Bihar: बिहार की पवित्र धरती सीतामढ़ी में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना जब पुनौरा धाम जानकी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण और विकास कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान सीतामढ़ी से दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शिलान्यास समारोह में बोलते हुए अमित शाह ने मंच से संतों, आम जनता और मिथिलांचलवासियों को संबोधित करते हुए कहा: "यह दिन सिर्फ सीतामढ़ी या मिथिलांचल ही नहीं, पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है। जिस धरती पर माता जानकी प्रकट हुईं, वहां अब भव्य मंदिर और सांस्कृतिक परिसर आकार ले रहा है।"
उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल एक धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आदर्श नारीत्व और जन-आस्था के पुनर्जागरण का प्रतीक है। शाह ने बताया कि ₹890 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्य भी संजोए जाएंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने धाम के विकास के लिए सराहनीय काम किया है। उन्होंने भूमि पूजन के दिन हो रही बारिश को "राजा जनक द्वारा हल चलाने के समय की वर्षा" से जोड़ते हुए इसे शुभ संकेत बताया।
गृह मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि सरकार राम-सीता से जुड़े अन्य पवित्र स्थलों के कायाकल्प पर भी कार्य कर रही है:
उन्होंने कहा कि राम-सीता की यात्रा से जुड़े हर स्थल का पुनर्जीवन कर आस्था के नक्शे को जोड़ने का प्रयास हो रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि पूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि: "2005 से हमने लगातार बिहार के हर कोने में विकास का काम किया है। पहले शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे। अब सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य – हर क्षेत्र में काम हो रहा है।" उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि बिहार को सड़क, पर्यटन, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 430 नई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें 50,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। नीतीश कुमार ने अमित शाह के साथ मिलकर शिलापट्ट का अनावरण किया और लोगों से अपील की कि वह इस ऐतिहासिक क्षण के लिए गृह मंत्री का अभिनंदन करें।
शिलान्यास के बाद गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
शिलान्यास के दिन ‘सीता रसोई’ द्वारा 2000 से अधिक संतों को विशेष प्रसाद परोसा गया जिसमें खीर, कचौड़ी, सब्जी और रोटी शामिल थी। साथ ही 12,000 नवैद्यम लड्डुओं का वितरण भी भक्तों के बीच किया गया।
इस मौके पर मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने भी सभा को संबोधित किया। गिरिराज सिंह ने कहा:"जो धर्म पर उंगली उठाएंगे, उन्हें सीतामढ़ी की धरती पर जवाब मिलेगा।" वहीं नित्यानंद राय ने अपील की कि "अब सीतामढ़ी में कोई दंगा न हो, इसकी जिम्मेदारी भी हम सनातनियों की है।" मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, और कई केंद्रीय व राज्य मंत्री मौजूद रहे।