Sonbhadra News: सोनभद्र में स्कूली छात्रों को एयर अटैक से बचने की दी गई ट्रेनिंग, सायरन बजाकर किया गया अलर्ट

देर रात भारत ने अपनी क्षमता दिखाते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। इस बीच पहले से तय सोनभद्र के कई जगहों और स्कूलों में मॉक ड्रिल की गईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 May 2025, 1:16 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: भारत ने देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। इस बीच पहले से तय सोनभद्र के कई जगहों और स्कूलों में मॉक ड्रिल की गईं। स्कूली बच्चों और आम लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के समय हमले के बाद सायरन बजाकर अलर्ट किया गया। आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस और छात्रों को ट्रेनिंग दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्कूल में मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। अग्निश्मन और पुलिस की टीम ने लोगों को बचाने का मॉक ड्रिल किया। किसी भी आपात स्थिति में अगर व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो उसका ब्लड सर्कुलेशन कैसे चेक किया जाए, इसके बारे में जानकारी सीआईएसएफ के जवानों ने दी। और, बताया कि जो पल्स होता है वह डायरेक्ट मस्तिक से जुड़ा होता है। उससे व्यक्ति की वास्तविक स्थित का पता चलता है।

स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन

डाला स्थित आदित्य बिरला स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल आर सी पाण्डेय ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान लगभग 450 बच्चों ने एयर अटैक के दौरान दी जा रही ट्रेनिंग में सहभाग किया। आग लगने के दौरान आग से होने वाली घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और आग को तत्काल कैसे बुझाई जाए और संबंधित घटना को किसको जानकारी दी जाए, इसकी ट्रेनिंग दी गई। साथ ही छात्रों को इमरजेंसी में अपने आप को सुरक्षित कैसे करें सुरक्षित जगह कैसे जाएं इस चीज को बकायदा ब्रीफ कर बताया गया।

बच्चों को दी गई ट्रेनिंग

स्कूल में मॉक ड्रिल के दौरान क्षेत्र अधिकारी चारु द्विवेदी चोपन थाना अध्यक्ष विजय चौरसिया और डाल चौकी इंचार्ज के साथ अग्निशमन एंबुलेंस और आदित्य बिरला ग्रुप के सिक्योरिटी इंचार्ज सहित अन्य लोग ट्रेनिंग के दौरान शामिल हुए। प्रिंसिपल ने कहा बच्चों को सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से ही जानकारी दी गई है। भारत-पाकिस्तान में क्या चल रहा है कैसे भारत पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में अभी बच्चों को नहीं बताया गया। क्योंकि बच्चे यूथ को लेकर ज्यादा पैनिक ना हो जाए और चिंतित ना हो जाए। इसलिए बच्चों को युद्ध के बारे में ना बात कर सिर्फ बचाव के बारे में बताया गया। हालांकि बच्चों में युद्ध को लेकर जागरूकता है। लेकिन बच्चों को पैनिक होने के डर से फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है।

वही ओबरा इंटर कॉलेज में हुए मॉक ड्रिल को लेकर प्रभारी हरिकेश यादव ने बताया ऑन द स्पॉट अगर कोई चीज हो जाती है तो उसे कैसे बचाना है और कैसे अपने आप का बचाव करना है।

Location : 
  • Sonbhadra, UP

Published : 
  • 7 May 2025, 1:16 PM IST

No related posts found.