

भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों की जान जानें की आशंका की गई है और इस हमले में आतंकी लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त हो गया है। हमले की पूरी अपडेट जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हमले की तस्वीर (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 15 दिन पहले एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस का बदला लेते हुए भारत ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। बता दें कि यह हमला रात के करीब डेढ़ बजे हुआ, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर'रखा गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं है।
हमले में 100 आतंकी ढेर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेनाओं ने आतंकवाद के मुजफ्फराबाद, मुरीदके, बाघ, बहावलपुर, कोटली समेत अन्य ठिकानों पर हमला किया। वहीं हमले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 से अधिक आतंकियों की मौत होने की संभावना है।
हमले में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त
भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में मुरीदके में बनी एक बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिय पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि यह बिल्डिंग पाकिस्तान के पंजाब मुदरीके में बने मरकज तैयबा है, जो एयर स्ट्राइक में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। यह बिल्डिंग साल 2000 में बनी थी और यह लश्कर का अहम ठिकाना है, जहां वह ट्रेनिंग देता है।
इन आतंकी संगठनों पर किया हमला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला किया है, जो आतंकियों का संगठन था। यहां देखिए पूरी सूची
1. सरजल, तेहरा कलां :- जैश-ए-मोहम्मद
2. मरकज सुभान अल्लाहक, बहावलपुर :- जैश- ए - मोहम्मद
3. महमूना जोया, सियालकोट :- हिज्बुल मुजाहिद्दीन
4. मरकज तैयबा, मुरीदके :- लश्कर- ए - तैयबा
5. मरकज अब्बास, कोटली :- जैश- ए - मोहम्मद
6. मरकज अहले हदीस, बरनाला :- लश्कर- ए - तैयबा
7. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद :- जैश- ए- मोहम्मद
8. मस्कर राहील शाहिद, कोटली :- हिज्बुल मुजाहिद्दीन
9. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद :- लश्कर- ए- तैयबा
पाकिस्तानी सेनाओं का जवाब
अब तक कि सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रही है। बता दें कि हमले के बाद पुंछ स्थित यूनाइटेड नेशंस के फील्ड स्टेशन के सामने भी एक गोला आकर गिरा, हालांकि इससे फील्ड स्टेशन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ओवैसी ने दिया पाकिस्तानी को तगड़ा जवाब
हमले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी के आतंकी ठिकानों पर जो हमला हुआ है वह इसका स्वागत करते हैं। ओवैसी कहते हैं कि पाकिस्तानी सरकार और सेनाओं को ऐसा तगड़ा जवाब व सबक मिलना चाहिए ताकि वह आगे से ऐसा कदम ना उठाएं। उनके हिसाब से आतंक के बने अड्डों को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।