Site icon Hindi Dynamite News

पुरुष के बाद महिला भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, विश्व कप 2025 की जिम्मेदारी इन 15 नारी शक्तियों के कंधों पर

बीसीसीआई ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। इस टीम में हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में फिटनेस हासिल कर चुकी रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है, जबकि शेफाली वर्मा को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की पूरी तैयारी कर रही है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पुरुष के बाद महिला भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, विश्व कप 2025 की जिम्मेदारी इन 15 नारी शक्तियों के कंधों पर

New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पुरुष के बाद महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ष 2025 में होने वाले महिला विश्व कप में यह नई टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस टीम की कप्तान फिर से हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। उनके साथ स्मृति मंधाना को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन-कौन से देश में होगा आयोजन

2025 महिला वनडे विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। भारतीय महिला टीम इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम में एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि फिटनेस हासिल कर चुकी रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है।

महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेजबानी

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका के कई शहरों में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में हो रहा है। जिसकी वजह से इसको लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है। भारत के मुकाबले 30 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। भारतीय टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम से भी भिड़ेगी।

टीम में कौन-कौन हैं?

  1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  2. स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
  3. प्रतिका रावल
  4. हरलीन देओल
  5. दीप्ति शर्मा
  6. जेमिमा रोड्रिग्स
  7. रेणुका सिंह ठाकुर
  8. अरुंधति रेड्डी
  9. ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  10. क्रांति गौड़
  11. अमनजोत कौर
  12. राधा यादव
  13. श्री चरणी
  14. यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
  15. स्नेह राणा
Exit mobile version