Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का कहर; दिल्ली, यूपी और एमपी में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। स्वतंत्रता दिवस तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 August 2025, 7:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। जहां एक ओर मौसम विभाग हल्की बारिश का पूर्वानुमान दे रहा था, वहीं बीते 24 घंटे में अचानक हुई मूसलधार बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया है। राजधानी की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं, बारिश के कुछ ही घंटों बाद निकली तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।

13 और 14 अगस्त को फिर से भारी बारिश के आसार

स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जिसकी वजह से 17 अगस्त तक उत्तरी भारत के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में 13 और 14 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, वाराणसी, आजमगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने का खतरा बना हुआ है।

मध्य प्रदेश में भी मानसून सक्रिय

मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटे में विदिशा जिले में सबसे ज्यादा 91 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा छतरपुर, जबलपुर, मंडला और खरगोन जैसे जिलों में भी तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक औसत से 28% ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो फसलों के लिहाज से फायदेमंद है लेकिन शहरी इलाकों में समस्या भी खड़ी कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन कैसा रहेगा मौसम?

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मौसम की मार से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो सुबह के समय कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, जिससे आयोजन प्रभावित हो सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 7:31 AM IST