Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए आज होगा सीधा मुकाबला, तय होगी कुर्सी की किस्मत

Vice President Election 2025 में आज संसद में मतदान होगा। NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। शाम तक नतीजे साफ कर देंगे कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी किसके नाम होगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 September 2025, 7:57 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे, इसका फैसला आज यानी मंगलवार 9 सितंबर को हो जाएगा। सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना की जाएगी और परिणाम की घोषणा हो जाएगी। इस चुनाव में देश के सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग कर उपराष्ट्रपति का चयन करेंगे।

उपराष्ट्रपति पद की रेस में दो दिग्गज

इस चुनाव में मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्ष (इंडिया ब्लॉक) के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। दोनों ही उम्मीदवारों ने पिछले कई दिनों से सांसदों से संपर्क साधने और समर्थन जुटाने की कोशिशें की हैं। अब निर्णय का समय आ चुका है और शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि संसद की दूसरी सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी पर कौन आसीन होगा।

NDA की “मैन-टू-मैन मार्किंग” रणनीति

उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई चूक न हो, इसके लिए एनडीए ने खास रणनीति बनाई है। गठबंधन ने “मैन-टू-मैन मार्किंग” प्लान तैयार किया है। इसके तहत सांसदों को राज्य और क्षेत्रवार अलग-अलग समूहों में बांटा गया है। हर समूह की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ मंत्री को सौंपी गई है। योजना के मुताबिक, सभी सांसद मंगलवार सुबह 8 बजे अपने प्रभारी मंत्री के आवास पर नाश्ते के लिए एकत्र होंगे। इसके बाद समूह के रूप में वे मतदान के लिए संसद भवन जाएंगे।

मतदान की जगह और प्रक्रिया

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संसद भवन के कमरा संख्या F-101 (वसुधा) में होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी। राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने मतदान से जुड़ी सभी तैयारियों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

कुछ ही घंटों में मिलेगा देश को नया उपराष्ट्रपति

मंगलवार का दिन भारत की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होगा। सांसदों द्वारा डाले गए मतों के आधार पर यह तय होगा कि सी.पी. राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी में से किसे देश के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में चुना जाएगा। शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी और देश को उसका 15वां उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।

 

 

 

Location :