

राजधानी दिल्ली में थार गाड़ी ने गार्ड को कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थार ने कुचला गार्ड को
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में थार का कहर देखने को मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के ड्राइवर ने एक युवक को कुचल दिया। पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित राजीव कुमार के दोनों पैरों की 10 से ज्यादा जगहों पर हड्डी टूट गई।
सूचना पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार किया. आरोपी ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है।
वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा थार गाड़ी जब्त
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर काले रंग की महिंद्रा थार की पहचान की गई। गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपित रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला को गिरफ्तार कर उसकी महिंद्रा थार गाड़ी को जब्त कर लिया है।
पूरा घटना क्रम जानिए
बिहार के रहने वाले राजीव कुमार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। रात की ड्यूटी के बाद जब वे कैब से उतरकर महिपालपुर चौक के पास घर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक थार कार तेज हॉर्न बजाते हुए आई। राजीव ने उसे हॉर्न बंद करने को कहा।
कार चला रहे रंगपुरी निवासी विजय ने पहले राजीव से उनकी ड्यूटी वाली लाठी मांगी और जब उन्होंने देने से मना किया, तो धमकी दी कि वे उन्हें कुचल देंगे। राजीव के सड़क पार करते ही विजय ने उन्हें टक्कर मार दी और फिर कार को रिवर्स कर दोबारा उन्हें कुचल दिया।