श्रीनगर ब्लास्ट में आ गया नया अपडेट, जानें क्या था धमाके का असली कारण?

दिल्ली के लाल किले धमाके के बाद श्रीनगर के नौगाम थाने में बड़ा विस्फोट हुआ। 9 लोगों की मौत और 27 घायल। शुरुआती जांच में फरीदाबाद से बरामद 360 किलो विस्फोटक का लिंक सामने आया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम पर हमला, NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में जुटी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 November 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए घातक विस्फोट के बाद देश फिर से दहशत में है। शुक्रवार देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में भीषण धमाका हुआ, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 27 लोग घायल हैं। मृतकों में पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम के सदस्य शामिल हैं, जबकि घायलों को उजाला सिग्नस, SMHS और 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सैंपलिंग के दौरान हुआ हादसा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने बताया कि यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक का सैंपल ले रही थी। यह विस्फोटक सामग्री 2,900 किलो के उस जखीरे का हिस्सा थी, जिसे सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद जब्त किया गया था। पुलिस ने इसे सुरक्षित रखने के लिए पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में रखा था।

जांच के अनुसार विस्फोट के दौरान कोई लापरवाही नहीं हुई थी और टीम निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार काम कर रही थी। लेकिन रात करीब 11.20 बजे एक आकस्मिक विस्फोट हो गया।

मरने वालों में FSL टीम और पुलिसकर्मी भी शामिल

इस घटना में एसआईए का एक अधिकारी, एफएसएल टीम के तीन सदस्य, दो क्राइम सीन फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी की मौत हो गई। 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन आम नागरिक घायल हुए हैं। सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Srinagar Blast: जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 की मौत, 29 घायल

पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त

धमाका इतना शक्तिशाली था कि पुलिस स्टेशन की इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पास खड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। आसपास के कई घरों और दुकानों की खिड़कियां और दीवारें भी टूट गईं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और सभी मार्गों पर आवाजाही रोक दी गई है।

आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा मामला

यह मामला उसी सफेदपोश आतंकी नेटवर्क से जुड़ा है, जिसके खिलाफ नौगाम पुलिस स्टेशन में 19 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। मुजम्मिल गनई समेत 9 संदिग्धों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली लाल किले धमाके की जांच में बड़ा खुलासा: दिसंबर की बरसी पर था ब्लास्ट का प्लान, जानें कैसे फेल हुआ ये प्लान

जांच जारी, पुलिस ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना को गंभीर माना है और जांच के लिए विशेष टीम तैनात की है। डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 November 2025, 10:08 AM IST