

हत्या से करीब एक महीने पहले राधिका ने अचानक अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Radhika Yadav
Gurugram News: टेनिस जगत की उभरती प्रतिभा "राधिका यादव" की हत्या के मामले में एक नया और चौकाने वाला पहलू सामने आया है। जांच में यह पता चला है कि राधिका सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहना चाहती थी, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना करियर बनाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राधिका ने पिछले साल एक म्यूजिक वीडियो में भी रोल किया था। जिसमें उनके माता-पिता भी शूटिंग के दौरान मौजूद थे। इस अनुभव ने उन्हें अभिनय की ओर गहरी रुचि दिलाई। वे प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के इच्छुक थी। राधिका कुछ महीने पहले कंधे की चोट के कारण टेनिस अभ्यास नहीं कर पा रहीं थीं, तब भी उन्होंने अभिनय की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया था।
रील्स का चढ़ा शौक
परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि राधिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। उन्होंने अभिनय के लिए कई ऑडिशन में भाग लेना शुरू कर दिया था और साथ ही गानों के साथ-साथ रील्स बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर रही थीं। इनमें उनके टेनिस से जुड़े कई वीडियो भी शामिल थे।
एक महीने पहले इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट
लेकिन हत्या से करीब एक महीने पहले राधिका ने अचानक अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को इस बात का भी पता चला है कि राधिका अब टेनिस अकादमी चलाने के साथ-साथ मॉडलिंग और एक्टिंग में भी पहचान बनाना चाहती थीं। वह एक ऑलराउंडर पर्सनैलिटी बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व में भी काफी बदलाव शुरू कर दिए थे।
तीन डॉक्टरों ने किया राधिका का पोस्टमार्टम
राधिका यादव की हत्या उनके ही पिता दीपक यादव ने की, जिसने उन्हें पीठ में चार गोलियां मारीं। शुक्रवार को राधिका के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों डॉ. दीपक माथुर, डॉ. आशीष त्यागी और डॉ. ललित चोपड़ा की टीम ने किया। पोस्टमार्टम में चार गोलियां निकाली गई।
एक दिन की रिमांड में दीपक यादव
पुलिस ने आरोपी पिता दीपक को एक दिन के रिमांड पर ले लिया है और उससे मामले की गहराई से पूछताछ कर रही है। राधिका के चाचा कुलदीप की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि दीपक के पास कितनी अधिकृत गोलियां थी और हत्या के बाद बाकी गोलियां कहां छिपाई गई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ गोलियां कासन गांव में छिपाई गई हैं।