हिंदी
सना यूसुफ टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थीं। टिकटॉक पर उनके 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
सना यूसुफ
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जी-13 इलाके में 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सना युसूफ सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम थीं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस के आईजी सैयद अली नासिर रिजवी ने बताया कि सना के हत्या के आरोप में 22 वर्षीय युवक को फैसलाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वह पहले भी सना को कई बार शादी के लिए प्रपोज कर चुका था, लेकिन हर बार सना ने इंकार कर दिया था।
रिश्तेदार बनकर घर में घुसा, फिर किया कत्ल
आरोपी सना का जानकार था और खुद को रिश्तेदार बताकर उनके घर में घुसा था। वह एक गरीब परिवार से आता है, मैट्रिक पास है और फिलहाल बेरोजगार है। पुलिस का कहना है कि 29 मई को सना यूसुफ का जन्मदिन था। इसी दिन आरोपी उनसे मिलने के इरादे से उनके घर पहुंचा और सात से आठ घंटे तक मिलने की कोशिश करता रहा। हालांकि, सना ने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने मौका देखकर पहले सना से घर के बाहर थोड़ी बातचीत की और फिर घर के अंदर जाकर उन पर गोलियां चला दीं। सना को बेहद नजदीक से दो गोलियां मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
CCTV फुटेज से खुली हत्या की गुत्थी
हत्या की जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की गई। फैसलाबाद से आरोपी को हिरासत में लिया गया, जहां से उसके पास से सना का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद हुई। आईजी रिजवी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की नीयत से सना का मोबाइल फोन भी चुरा लिया था। लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपी तक पहुंच बना ली।
PIMS अस्पताल में मृत घोषित
घटना के बाद सना को तुरंत PIMS (Pakistan Institute of Medical Sciences) अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सना का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद के H-8 कब्रिस्तान में किया गया। सना की मां फरजाना यूसुफ ने इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी न सिर्फ एक मेहनती छात्रा थी, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का कार्य भी कर रही थी।
सोशल मीडिया स्टार थी सना
सना यूसुफ मूल रूप से पाकिस्तान के चित्राल क्षेत्र की रहने वाली थी। वे टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थीं। टिकटॉक पर उनके 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स थे। वे कॉमेडी, कल्चरल अवेयरनेस, एजुकेशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट पोस्ट करती थीं। इसके साथ ही वह मेडिकल की तैयारी भी कर रही थीं।