

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने रोमांस, शादी और फेमिनिज्म को लेकर विवादित बयान दिए। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं बिग बॉस के घर में भी उनके बयानों का मजाक बन रहा है।
तान्या मित्तल
Mumbai: टीवी के सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हिस्सा ले रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेसपर्सन तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह शो के अंदर की कोई हरकत नहीं, बल्कि उनका एक पुराना इंटरव्यू है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें तान्या ने अपने निजी विचार, प्यार, रिश्ते, शादी और फेमिनिज्म को लेकर कुछ बातें कही थीं, जो अब चर्चा और विवाद का विषय बन चुकी हैं।
खुद को बताया 'होपलेस रोमांटिक'
तान्या मित्तल ने इंटरव्यू में कहा कि वह खुद को एक "होपलेस रोमांटिक" मानती हैं और जब वो किसी रिश्ते में होती हैं तो पूरी शिद्दत से निभाती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पार्टनर को राजा जैसा महसूस कराना चाहती हैं। अपने पिछले रिलेशनशिप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं रिश्ते में थी, मैं अपने बॉयफ्रेंड के लिए खाना परोसती थी, खाना खाने के बाद उनके हाथ तौलिये से पोंछती थी। मुझे इसमें कोई शर्म नहीं है। मैं अपने पति के साथ भी यही करूंगी।"
UP में नहीं थम रही गोवंश हत्याएं, फिर सामने आया दिल दहला देने वाला मामला
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें सच्चा प्यार देता है तो वे उससे शादी करने को तैयार हैं, चाहे वो बेरोजगार ही क्यों न हो। तान्या ने कहा, "मुझे बेरोजगार व्यक्ति से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं उसके पैरों में झुककर प्यार जताने से भी नहीं कतराऊंगी।"
फेमिनिज्म पर विवादित बयान
तान्या का सबसे विवादास्पद बयान फेमिनिज्म को लेकर आया। उन्होंने कहा कि आजकल महिलाएं फेमिनिज्म के नाम पर अपने पतियों से आगे निकलने की होड़ में लगी हैं, जो कि उनके हिसाब से गलत है। उन्होंने कहा, "मैं खुद को फेमिनिस्ट मानती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि महिलाएं अपने पतियों से आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं, जो गलत है। मैं कमाऊंगी, खाना बनाऊंगी और पति के पैरों को भी नहीं छूने में झिझकूंगी।" तान्या ने भारतीय पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा, "देवी सीता भी भगवान राम के चरण स्पर्श करती थीं। हमारे शास्त्रों में यह परंपरा रही है।"
उत्तराखंड में बारिश की मार: चमोली के चार गांवों में कहर, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF
शो में भी उड़ रहा मजाक
'बिग बॉस 19' के घर में तान्या अक्सर अपने बिजनेस, लाइफस्टाइल और रिश्तों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती नजर आती हैं। कई बार घर के अन्य कंटेस्टेंट्स भी उनके बयानों का मजाक उड़ाते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग तान्या को "ओवरएक्टिंग की दुकान" और "शो में कंटेंट लाने वाली ड्रामा क्वीन" कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
क्या यह सब सोची-समझी रणनीति?
फैंस और समीक्षक इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि कहीं तान्या का यह पूरा इंटरव्यू और बिग बॉस में उनका बर्ताव एक पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? कुछ लोग मानते हैं कि तान्या जानबूझकर ऐसे बयान दे रही हैं ताकि शो में अधिक लाइमलाइट मिले। फिलहाल, तान्या मित्तल के बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां कुछ लोग उन्हें खुले विचारों वाली महिला मान रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें महिला विरोधी सोच रखने के लिए आलोचना कर रहे हैं।