Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद हवाई टिकट हुआ महंगा, जानिये पूरा अपडेट

पहलगामा आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस ने श्रीनगर से फ्लाइट का किराया तीन गुना बढ़ाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 23 April 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

पहलगामा: हमले के बाद एयरलाइंस ने तीन गुना किराया बढ़ा दिया। दरअसल, मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। जिसकी वजह से कश्मीर में ही अलग-अलग जगहों पर घूमने गए पर्यटक भी डर गये और तुरंत अपने-अपने घर जाना चाहते हैं, जिससे यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। जिसकी वजह से किराया अचानक से तीन गुना बढ़ा दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सोशल मीडिया एक्स पर यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं। मनीष आरजे नाम के एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट में श्रीनगर से कोलकाता तक का किराया दिखाया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि प्राइवेट एयरलाइंस से ऐसे संकट के समय यात्रियों से तीन गुना किराया वसूला जा रहा है।

अतिरिक्त उड़ानों का दिया आदेश

इस मामले में सरकार ने एयरलाइंस ने किराया न बढ़ाने को कहा है और जिसके बाद एयरलाइंस ने श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ाने शुरु कर दी हैं। एयरलाइनों ने टिकट रीशेड्यूल और कैंसिलेशन फीस भी माफ कर दिया है। नगर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ तत्काल बैठक और श्रीनगर रूट पर किराए में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय में किसी यात्री पर बोझ न पड़े।

दिल्ली और मुंबई को लिए दो-दो उड़ान

नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहें हैं। बयान में कहा गया कि तत्काल राहत उपायों के तहत, श्रीनगर से चार विशेष उड़ानों की व्यवस्था की गई है।  जिसमें दो उड़ाने दिल्ली के लिए और दो उड़ाने मुंबई के लिए हैं और साथ ही अतिरिक्त उड़ानों के लिए तैयार रखा गया है।

टिकट  कन्फर्म और रीशेड्यूल करने की सुविधा

एयर इंडिया श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11.30 बजे तथा श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12.00 बजे उड़ान संचालित करेगी। एयर इंडिया प्रतिदिन पांच उड़ाने संचालित करती है। साथ ही साथ एयरलाइन इन क्षेत्रों पर 30 अप्रैल तक कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को नि: शुल्क रीशेड्यूल और कैंसिलेशन पर पूरा पैसा वापस करने की भी बात की है। पहलगामा में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यात्रियों को पूरी सहायता दे रही है। एयरलाइन मे x पर कहा कि 30 अप्रैल 2025 तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में यात्रा के लिए बुक किये गये टिकट तिथि परिवर्तन शुल्क और किराए के अन्तर की पूरी छूट के साथ अपनी यात्रा को फिर से रीशेड्यूल करने की सुविधा दी जा रही है।

Location :