Live Now

Live Update: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर ‘जुबली फेस्टिवल’ का आयोजन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे मुख्य अतिथि

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित Young India Country Awards 2025 कार्यक्रम में देशभर की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजीव कोठारी व डॉ. चिन्मय पंड्या इस जूरी के सदस्य हैं। पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में होगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 October 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 16 Oct 2025 08:38 PM (IST)

      मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखने के लिए डाइनामाइट न्यूज की सराहना की

      डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर मुख्य भाषण देते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सच्ची, सटीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मजबूती से खड़े रहने के लिए संगठन की प्रशंसा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिम्मेदार पत्रकारिता सुर्खियों से परे होती है इसके लिए प्रासंगिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता होती है।

    • 16 Oct 2025 08:32 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: रूमा देवी को यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया

      रूमा देवी ने भारतीय कला का परचम लहराया है। यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनको नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा गया है।

    • 16 Oct 2025 08:27 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: पीयूष गोयल ने विकसित भारत के निर्माण के लिए एकता पर जोर दिया

      डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ समारोह में बोलते हुए, पीयूष गोयल ने सभी से अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब प्रत्येक नागरिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करता है और राष्ट्र एकजुट भावना के साथ मिलकर काम करता है, तो भारत एक विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त कर सकता है। उनके प्रेरक शब्दों ने देश की प्रगति में सामूहिक प्रयास और जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।

    • 16 Oct 2025 08:25 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ को दी बधाई

      मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बधाई दी।उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को सटीक और विश्वसनीय समाचार पहुंचाने के साहस और प्रतिबद्धता के लिए चैनल की सराहना की।

    • 16 Oct 2025 08:19 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: पीयूष गोयल ने दीं डाइनामाइट न्यूज़ को शुभकामनाएं

      केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डाइनामाइट न्यूज़ को असरदार पत्रकारिता के एक दशक पूरे करने पर बधाई दी। उन्होंने चैनल की हिम्मत और लोगों तक सही और भरोसेमंद खबरें पहुंचाने के उसके कमिटमेंट की तारीफ़ की। अपनी शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने उम्मीद जताई कि डाइनामाइट न्यूज़ इसी लगन के साथ अपना सफ़र जारी रखेगा और आने वाले सालों में और भी बड़ा काम करता रहेगा।

    • 16 Oct 2025 07:54 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: मुख्य अतिथि समेत अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की

      डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि पीयूष गोयल सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।

    • 16 Oct 2025 07:42 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: जूरी मेंबर्स और चीफ गेस्ट आ गए हैं!

      डायनामाइट न्यूज़ के 10वें एनिवर्सरी फंक्शन के लिए जूरी मेंबर्स और चीफ गेस्ट्स के आने पर वेन्यू में उत्साह की लहर दौड़ जाती है। कैमरे चमक रहे हैं और माहौल इलेक्ट्रिक है!

    • 16 Oct 2025 07:08 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: न्यायमूर्ति रंजन देसाई कार्यक्रम में पहुंच चुकी है

      डाइनामाइट न्यूज़ के 10वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘young India Country Awards 2025’ के कार्यक्रम में न्यायमूर्ति रंजन देसाई कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं।

    • 16 Oct 2025 06:19 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: मुख्य वक्ता के उपस्थित रहेंगे डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़

      डाइनामाइट न्यूज़ के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित Young India Country Awards 2025 में मुख्य वक्ता के रूप में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ उपस्थित रहेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे।

    • 16 Oct 2025 05:16 PM (IST)

      ये होंगे विशेष अतिथि

      डाइनामाइट न्यूज़ अपने दसवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल शामिल होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

    • 16 Oct 2025 04:07 PM (IST)

      मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ये दिग्गज

      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा उत्तर मुंबई से लोकसभा सांसद पीयूष गोयल शामिल होंगे।

    • 16 Oct 2025 02:15 PM (IST)

      Young India Country Awards 2025: 'जुबली फेस्टिवल’ का आयोजन

      डाइनामाइट न्यूज़ अपने 10वें स्थापना दिवस पर ‘Jubilee Festival’ का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर ‘Young India Country Awards 2025’ का भी आयोजन होगा। यह भव्य आयोजन 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नई दिल्ली स्थित Constitution Club of India में होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर Young India Country Awards 2025 लॉन्च किया है। इस आयोजन का मकसद देश की होनहार युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करना है। न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजय कोठारी, डॉ एम.सी. मिश्रा और डॉ. चिन्मय पंड्या जैसे नामचीन व्यक्तित्व अवॉर्ड की जूरी का हिस्सा होंगे। समारोह में पांच युवाओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के Constitutional Club में आज शाम आयोजित होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 October 2025, 2:10 PM IST