Site icon Hindi Dynamite News

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मनोज उर्फ ​​मॉडम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है, जहां गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी। मुठभेंड में करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, मुठभेंड में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर ढेर हो गया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मनोज उर्फ ​​मॉडम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

Chhattisgarh: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है, जहां गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी। मुठभेंड में करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, मुठभेंड में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर ढेर हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, भीषण मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया इस मुठभेड़ में गरियाबंद की स्पेशल फोर्स लगातार डटे हुए हैं और इस मुठभेड़ की मॉनि​रिटिंग गरियाबंद एसपी निखिल कर रहे हैं। लगातार जवानों से संपर्क में है। कोबरा के जवान मौके पर मौजूद है।

आपको बता दें कि नक्सलियों की कायराना करतूत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा में आज नक्सलियों की लगाई IED में ब्लास्ट हुआ। जिसमें सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन में थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि सीआरपीएफ के कांस्टेबल का पैर उड़ गया।

Exit mobile version