पंजाब के पूर्व DGP के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज: बीवी, बहू और बेटी के खिलाफ भी FIR, जानें खौफनाक मामला

पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पंचकूला पुलिस ने पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 October 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

Punjab: पंचकूला पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी एवं पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। यह कदम मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत के बाद उठाया गया है।

मौत से पहले बनाया था मृतक ने वीडियो

शमसुद्दीन चौधरी ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अकील अख्तर की मौत सामान्य नहीं है बल्कि इसके पीछे परिवार के कुछ सदस्यों की भूमिका हो सकती है। शिकायत में कहा गया कि अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उसकी जान को खतरा है।

जांच के लिए एसआईटी का गठन

शिकायत में मृतक के वीडियो, डिजिटल सबूतों, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की मांग की गई थी। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एमडीसी थाना में मामला दर्ज कर लिया है और एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच में सभी पहलुओं को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अकील अख्तर की मौत किस परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस केस में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

परिवार वालों ने साधी चुप्पी, राजनीतिक हलकों में हलचल

अकील अख्तर की मौत ने पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। परिवार के सदस्य और परिजन मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ यह मामला उनकी प्रतिष्ठा को भी प्रभावित कर सकता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के दौरान क्या तथ्य सामने आते हैं।

Location : 
  • Punjab

Published : 
  • 21 October 2025, 2:05 PM IST