

फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो यह मोहित सूरी के करियर की एक और सफल फिल्म बनती जा रही है। इससे पहले वे ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’ और ‘मर्डर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। ‘सैयारा’ के जरिए उन्होंने एक बार फिर से रोमांटिक-थ्रिलर कैटेगरी में अपनी पकड़ साबित की है।
फिल्म 'सैयारा' का पोस्टर
New Delhi: बॉलीवुड में इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को जहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं एक और नाम है जिसने सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, वो हैं उदिता गोस्वामी। ये उदिता गोस्वामी कोई और नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की बीवी हैं।
एक्टिंग छोड़ बनीं डीजे, सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा
उदिता गोस्वामी कभी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं। 'पाप' और 'जहर' जैसी फिल्मों से उन्होंने पहचान बनाई। खास बात यह है कि 'जहर' को भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था और वहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।
उदिता गोस्वामी
डीजे के रूप में शुरू किया करियर
हालांकि अब उदिता फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपना करियर डीजे के रूप में फिर से शुरू किया है। अपने स्टाइलिश लुक्स और म्यूजिक के जरिए वे सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं। उनकी कई ग्लैमरस और लाइव परफॉर्मेंस की तस्वीरें इंस्टाग्राम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'सैयारा' की सफलता और सूरी की वापसी
फिल्म 'सैयारा' की बात करें तो यह मोहित सूरी के करियर की एक और सफल फिल्म बनती जा रही है। इससे पहले वे 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मर्डर 2' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। 'सैयारा' के जरिए उन्होंने एक बार फिर से रोमांटिक-थ्रिलर कैटेगरी में अपनी पकड़ साबित की है।
उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी
मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की जोड़ी फिर से लाइमलाइट में
जहां मोहित अपनी फिल्म की सफलता के कारण सुर्खियों में हैं, वहीं उदिता अपनी नई पहचान के साथ एक बार फिर फैंस के बीच चर्चित हो रही हैं। इंडस्ट्री में अब यह जोड़ी एक बार फिर "पावर कपल" के रूप में देखी जा रही है। एक तरफ हिट डायरेक्टर मोहित सूरी और दूसरी तरफ फैशनेबल डीजे उदिता गोस्वामी।