5 अगस्त से पहले राष्ट्रपति से मोदी-शाह की मुलाकात… क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। चार घंटे के भीतर ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गए। दोनों की अलग-अलग मुलाकातों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 August 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

New Delhi:  संसद का मानसून सत्र चल रहा है। बिहार में चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सदन से सड़क तक संग्राम मचा है। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। चार घंटे के भीतर ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गए। दोनों की अलग-अलग मुलाकातों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

क्या 5 अगस्त की तारीख फिर बनेगी ऐतिहासिक?
मोदी-शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात को 5 अगस्त से जोड़कर देखा जा रहा है। 5 अगस्त की तारीख मोदी सरकार के लिए बेहद खास रही है। 2019 में इसी दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। 2020 में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था। अब चर्चाएं हैं कि 5 अगस्त 2025 को केंद्र कोई बड़ा फैसला ले सकता है। क्या यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कुछ बड़ा होने जा रहा है?

यूसीसी लाने की सुगबुगाहट
उत्तराखंड सरकार पहले ही यूसीसी को राज्य में लागू कर चुकी है। असम और गुजरात सरकारें भी इसे लाने की तैयारी में हैं। बीजेपी के कोर एजेंडे में राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और यूसीसी शामिल रहा है। पहले दो वादे पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ यूसीसी बचा है। ऐसे में कयास हैं कि केंद्र सरकार अब इसे संसद में पेश करने की ओर बढ़ सकती है।

उपराष्ट्रपति चुनाव की पृष्ठभूमि में बैठक?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। चुनाव आयोग ने आगामी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय की है। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होनी है। ऐसे में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

संविधान से जुड़ा कोई बड़ा कदम?
अमित शाह का राष्ट्रपति से अलग मिलना यह संकेत देता है कि सरकार किसी संवैधानिक फैसले पर विचार कर रही है। यह मुलाकात सामान्य औपचारिकताओं से परे दिख रही है। जानकार मानते हैं कि संसद में सरकार कोई बड़ा विधेयक ला सकती है, या फिर कोई नया अध्यादेश या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

सरकार चुप, चर्चाएं तेज
अब तक राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय या गृह मंत्रालय की ओर से मुलाकातों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सत्ता के दो सबसे बड़े चेहरे का एक ही दिन राष्ट्रपति से मिलना इत्तेफाक नहीं माना जा सकता। यह साफ है कि सरकार किसी अहम फैसले की ओर बढ़ रही है।

क्या फिर 5 अगस्त बन जाएगा निर्णायक दिन?
इतिहास गवाह है कि 5 अगस्त मोदी सरकार के लिए निर्णायक तारीख रही है। ऐसे में एक बार फिर इसी तारीख को लेकर चर्चाएं तेज हैं। क्या यूसीसी आएगा? क्या उपराष्ट्रपति को लेकर बड़ा राजनीतिक समीकरण बनेगा? या फिर कोई संवैधानिक बदलाव? जवाब अभी नहीं मिला, लेकिन संकेत ज़रूर मिल चुके हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 August 2025, 2:23 PM IST