

पुलिस ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेघालय हत्याकांड
भोपाल: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पुष्टि की कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा के साथ शादी से पहले प्रेम संबंध था और वही इस जघन्य अपराध का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया, जहां उसने अपने परिवार को फोन कर अपनी लोकेशन बताई और सरेंडर कर दिया।
खाई में मिला था राजा का शव
दरअसल, इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। जिसके बाद, वो हनीमून के लिए मेघालय गए थे। शादी के मात्र 10 दिन बाद, 20 मई को दोनों शिलांग रवाना हुए। 22 मई को वे किराए के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे और 3000 से अधिक सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में प्रसिद्ध 'लिविंग रूट्स' पुल देखने गए। दोनों ने नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रात बिताई और 23 मई की सुबह चेकआउट किया। इसके बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला। 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव बरामद हुआ, लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं था।
वहीं लंबी तलाश और छापेमारी के बाद, मेघालय पुलिस ने रविवार को राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर 18 मई को राजा की हत्या की साजिश रची थी। राज कुशवाह ने आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुमार को हत्या की सुपारी दी थी। सोनम ने इस साजिश को पूरा सहयोग दिया और हत्यारों को अपनी लोकेशन की जानकारी दी। मेघालय पुलिस ने रविवार को रवि कुशवाहा और चौहान को इंदौर से, जबकि कुमार को मध्य प्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, आकाश राजपूत अभी फरार है।
कौन है राज कुशवाहा?
पुलिस जांच में सामने आया कि राज कुशवाहा सोनम के पिता की इंदौर में एक छोटी प्लाईवुड फैक्ट्री है, जहां राज कुशवाहा काम करता था। सोनम अक्सर फैक्ट्री के दफ्तर में आती थी, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। 20 वर्षीय राज कुशवाह सोनम से पांच साल छोटा है। पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल्स के आधार पर कुशवाह को ट्रैक किया, जो सोनम के साथ लगातार संपर्क में था।
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि सोनम का एक प्रेमी था और यह साजिश उसी के इर्द-गिर्द रची गई। जब राज कुशवाहा और अन्य आरोपी पकड़े गए, तब सोनम अचानक सामने आई। मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश में और एक टीम सोनम को गिरफ्तार करने के लिए यूपी गई।