

कंपनी Kia ने आज मंगलवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार Kia Carens Clavis EV को लॉन्च कर दिया है।
Kia Carens Clavis EV
New Delhi: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने आज मंगलवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार Kia Carens Clavis EV को लॉन्च कर दिया है। आधुनिक तकनीक, शानदार रेंज और जबरदस्त फीचर्स से लैस यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स (स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज) में पेश की गई है।
कितनी है कार की कीमत
शुरुआती कीमत: 17.99 लाख (एक्स-शोरूम)
टॉप वेरिएंट की कीमत: 24.49 लाख (एक्स-शोरूम)
कब से बुकिंग शुरू
22 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी। ग्राहक Kia की वेबसाइट या किसी अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से कार बुक कर सकते हैं।
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस
Carens Clavis EV को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें 404 किमी की रेंज के लिए 42kWh बैटरी पैक और 490 किमी की रेंज के लिए 51.4kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 100kW DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी को सिर्फ 39 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक मोटर : 171 हॉर्सपावर और 255Nm टॉर्क
0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड : 8.4 सेकंड
फीचर्स : 4-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सिलेक्टर
फीचर-पैक्ड केबिन और डिजाइन
Kia Carens Clavis EV का डिज़ाइन काफी हद तक इसके ICE वर्जन जैसा है, लेकिन EV के तौर पर इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। जिसमें स्लिम LED लाइट बार, नया बंपर और चार्जिंग पोर्ट फ्रंट में है। इस कार का केबिन हाई-टेक और प्रीमियम फीचर्स से लैस है। जिसमें 12.3 इंच डुअल स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट + डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) है।
इन खास सुविधाओं से भी लैस है कार