Jammu kashmir: कठुआ में सेना को दिखे चार संदिग्ध, Search Operation जारी

जम्मू-कशमीर के कठुआ में चार संदिग्ध दिखने के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन शुरु हो गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 25 April 2025, 7:36 PM IST
google-preferred

कठुआ: पहलगाम हमले के बाद से ही सेना अलर्ट मोड पर हैं, इसी कड़ी में घाटी के कठुआ में शुक्रवार को चार संदिग्ध देखे गए। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कठुआ के चन्नी इलाके में रेलवे ट्रैक यार्ड के पास संदिग्ध देखे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं।

यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया, जब एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने चार संदिग्ध को देखे हैं। महिला की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

बता दें कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा रही है। पहलगाम हमले के बाद सेना के जवान हाई अलर्ट पर हैं। इनपुट मिलते ही इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।

आतंकियों में बौखलाहट

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल एक्शन मूड में हैं। इससे आतंकी बौखला गए हैं। बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल के जवान घायल हो गए।

इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में मुठभेड़ हो गई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया। आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में साजो सामान भी मिला है। कोकरनाग के पास तंगमर्ग गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था।

Location :